इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. ये लगातार 16वां साल था जब आरसीबी की टीम और फैंस को खिताब के बिना ही संतोष करना पड़ा. टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे एक कारण तो सीजन में कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और सिराज के अलावा खेले खिलाड़ियों को साधारण प्रदर्शन रहा और दूसरा उन खिलाड़ियों का बाहर होना रहा जो टीम में शामिल थे.
ऐसे ही एक खिलाड़ी थे विल जैक्स जो सीजन की शुरुआत से ठीक पहले इंजर्ड होकर बाहर हो गए थे. अब विल जैक्स ने क्रिकेट में वापसी करते हुए ऐसा प्रदर्शन किया है जिसे देख RCB को जलन हो सकती है.
विल जैक्स का टी 20 ब्लास्ट में धमाका

IPL 2023 की शुरुआत से पहले बांग्लादेश सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी विल जैक्स इंजर्ड हो गए थे और आरसीबी के लिए पूरे सीजन में उपलब्ध नहीं थे. हाल ही में टी 20 ब्लास्ट में विल जैक्स ने ऐसी पारी खेली है जिसे देखने के बाद RCB को काफी निराशा हुई होगी. इंग्लैंड में खेली जा रही टी 20 ब्लास्ट लीग में उन्होंने सरे की तरफ से खेलते हुए हैंपशायर के खिलाफ 57 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 2 चौके शामिल थे.
6 विकेट से जीती सरे

विल जैक्स की 83 रनों की तूफानी और नाबाद पारी के दम पर सरे ने हैंपशायर को 6 विकेट से हरा दिया. हैंपशायर ने जीत के लिए सरे को 157 रन का लक्ष्य दिया था जिसे सरे ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. सरे की तरफ से जैमी स्मिथ ने भी 30 रनों की नाबाद पारी खेली.
RCB के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते थे

IPL 2023 के दौरान RCB मध्यक्रम की असलता से जूझती दिखी. मध्यक्रम की कमजोर बल्लेबाजी की वजह से ही बैंगलोर को कई नजदीकी मैचों में हार का सामना करना पड़ा और टीम आखिरकार गुजरात से हारकर प्लेऑफ की दौर से बाहर हो गई. शायद विल जैक्स होते तो बैंगलोर प्लेऑफ तक जरुर पहुंच जाती.
ये भी पढ़ें- WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, केएस-भरत और ईशान किशन में से इस खिलाड़ी को मिली जगह