Yashasvi Jaiswal: 1 नवंबर को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी आखिरी लड़ाई लड़ने जा रही है। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर कीवी टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है। तीसरा मैच पर कब्जा कर मेहमान टीम 3-0 से श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगी, दूसरी ओर रोहित शर्मा की सेना अपनी साख बचाने उतरेगी। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला IND vs NZ तीसरा टेस्ट मैच युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए खास बन सकता है। इस भिड़ंत में वह क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल के पास है सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। जहां युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते दिखाई दिए, तो वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को कीवी टीम के सामना संघर्ष करना पड़ा। इस दौरान युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम के लिए जंग लड़ते दिखाई दिए। भले ही वह अब तक IND vs NZ टेस्ट सीरीज में शतक नहीं जड़ पाए हैं, लेकिन उनकी जुझारू पारियों से दर्शक खासा प्रभावित हुए। वहीं, अब वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में उनके पास एक बड़ा इतिहास रचने का मौका है।
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम बनेगा यशस्वी जायसवाल के लिए खास
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मुकाबलों में में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़कर यशस्वी जायसवाल कीर्तिमान बन सकते हैं। युवा बल्लेबाज इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े में 11 टेस्ट मैच खेलते हुए नौ छक्के जमाए। अब अगर यशस्वी जायसवाल IND vs NZ टेस्ट मैच में 10 छक्के लगा देते हैं तो वह मास्टर-ब्लास्टर से आगे निकल जाएंगे। वह इस प्रारूप में भी आक्रामक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।
13 मैच में लगा चुके हैं इतने छक्के
जुलाई 2023 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले यशस्वी जायसवाल ने अब तक 13 टेस्ट मुकाबले खेले। इस दौरान उनका औसत 59.65 का रहा। वह 24 पारियों में 35 छक्के और 159 चौके जमा चुके हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में ने से ज्यादा छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं। बता दें कि पुणे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन शानदार रहा था। पहली पारी में 35 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 77 रन जड़े थे।
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर - 9
रवि शास्त्री - 8
क्लाइव लॉयड - 6
मयंक अग्रवाल - 5
अक्षर पटेल - 5