WTC FINAL: रिजर्व डे का पहला सेशन कीवी टीम ने किया अपने नाम, भारत का स्कोर 130-5

author-image
Sonam Gupta
New Update
वीवीएस लक्ष्मण ने बाउंसर पर आउट होने वाले अजिंक्य रहाणे की तकनीक पर उठाए सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा WTC फाइनल मैच पांच दिन खेला जा चुका है और अब 23 जून यानि रिजर्व डे को खेला जा रहा है। इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने पांचवें दिन के अंत में भारत का स्कोर 64-2 था और उनके पास 32 रनों की लीड थी। मगर रिजर्व डे का पहला सेशन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा और पहले सेशन में भारत ने 3 विकेट गंवाए हैं और भारत का स्कोर 130-3 है।

पहली पारी में भारत ने गंवा दिए

WTC

WTC फाइनल के पांचवें दिन के खत्म होने तक भारत का स्कोर 64-2 का था और भारत के पास 32 रनों की बढ़त थी। क्रीज पर कप्तान विराट कोहली व चेतेश्वर पुजारा मौजूद थे। ऐसा लग राह था कि साफ मौसम का भारत खूब फायदा उठाएगा। मगर ऐसा देखने को नहीं मिल सका। जी हां, पहला सेशन न्यूजीलैंड ने पूरी तरह से अपने नाम कर लिया।

पहले सेशन में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली एक बार फिर काइल जैमिसन का शिकार बने, क्योंकि जैमिसन ने कोहली को 13 (29) मामूली स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद जैमिसन ने अगला विकेट चेतेश्वर पुजारा को भी 15 (80) रनों पर चलता कर भारत को हिलाकर रख दिया। फिर क्रीज पर मौजूद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पर काफी जिम्मेदारी थी, क्योंकि ऋषभ पंत का खेल आक्रामक है, तो एक छोर से विकेट बचाकर रहाणे बल्लेबाजी कर सकते थे। लेकिन कीवी टीम की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने रहाणे भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रुक सके और 15 (40) के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए।

पहले सेशन के खत्म होने तक ऋषभ पंत 28 (48) पर और रवींद्र जडेजा रविंद्र जडेजा 12 (20) रन पर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं। अब यदि भारत को जीत की ओर बढ़ना है, तो इन दोनों को क्रीज पर टिके रहना होगा। भारत का स्कोर 130-5 का है और 98 रनों की लीड है।

न्यूजीलैंड जीत सकती है अब मैच

WTC

भारत ने पहले सेशन में अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए, जो इस टीम को विश्व स्तरीय बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम के लिए अब इस मैच में अपना दबदबा बनाना और आसान लग रहा है। पहले सेशन में 2 विकेट काइल जैमिसन ने लिए, तो तीसरा विकेट ट्रेंट बोल्ट ने चटकाया। इस बात में संदेह नहीं है कि न्यूजीलैंड लगातार शानदार गेंदबाजी कर रही है, जिसके सामने भारतीय गेंदबाज नतमस्तक होते नजर आ रहे हैं।

WTC फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जा रहा है और मौसम बिलकुल साफ है, यानि आज के बचे हुए दोनों सेशन अच्छी तरह से खेले जा सकते हैं। कहना गलत कहना नहीं होगा की न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा फिलहाल मैच में भारी नजर आ रहा है।

अंजिक्य रहाणे विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप