WTC FINAL: साउथैम्प्टन में बारिश ने मैच में डाली खलल, महामुकाबले का पहला सेशन हुआ रद्द

author-image
Shilpi Sharma
New Update
WTC-southampton

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट की शुरूआत होने से पहले ही बारिश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की के फाइनल मुकाबले में रोड़ा बन गई है. इस मैच की शुरूआत आज, 18 जून से शुरू होनी है. लेकिन, उससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ी अपडेट दी है. जो फैंस के लिए निराश कर रही है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होना था.

बारिश बनी WTC में के फाइनल में रोड़ा, पहला सेशन रद्द

WTC

मैच की शुरूआत होने से पहले ही साउथम्पटन में बारिश शुरू हो चुकी है. इस बारिश को देखने के बाद तो ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि, मैच अपने तय समय पर शुरू नहीं हो पाएगा. इसके कारण टॉस प्रक्रिया भी रद्द हो चुकी है. इसके बारे में बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सिलसिले में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया है. बता दें कि, मैच की शुरूआत से एक घंटे पहले से ही साउथेम्प्टन में बूंदाबांदी जारी है. जिसके कारण पहला सेशन रद्द कर दिया गया है. यानी लंच से पहले तक का खेल नहीं हो पाएगा.

बीसीसीआई ने दी बड़ी अपडेट

publive-image

इस बारे में ट्वीट करते हए बीसीसीआई ने लिखा है कि, "दुर्भाग्य से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच का पहला सत्र का खेल नहीं हो पाएगा". ऐसे में जाहिर सी बात है कि, जिस बात का डर क्रिकेट प्रेमियों को सता रहा था, आखिर में वही देखने को मिल रहा है.

बारिश की वजह से अगर एक सेशन रद्द होता है तो खेल के बाकी दिन आधे-आधे घंटे का समय बढ़ाकर मैच की भरपाई पूरी की जा सकती है. जैसा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में देखने को मिला था. हालांकि इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है.

रिजर्व डे से हो सकती है खेल की भरपाई

publive-image

इस रिजर्व डे को आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में इसलिए रखा है. ताकि बारिश की वजह से टेस्ट मैच में किसी तरह की बाधा पड़े तो खेल की भरपाई की जा सके. फिलहाल आज ये मैच कितने बजे शुरू होगा अभी इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है.

बीसीसीआई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 2021