DAY-5: दूसरे सेशन में भी रहा मोहम्मद शमी का कहर जारी, 249 पर सिमटी कीवी पारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
wtc

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मैच में पांचवां दिन भले ही बारिश के चलते थोड़ी देरी से शुरु हुआ, मगर शुरु होते ही रोमांचक मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी टीम की वापसी कराई। पहले सेशन में शानदार गेंदबाजी के बाद दूसरे सेशन में भी मोहम्मद शमी का कहर जारी है। दूसरी पारी में कीवी टीम 249 के स्कोर पर ऑलआउट हुई है। अब कीवी टीम 32 रनों से इस मैच में आगे है।

दूसरे सेशन में शमी का कहर जारी

wtc

WTC फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले सेशन में तो शानदार गेंदबाजी की ही थी, साथ ही दूसरा सेशन भी शमी के नाम रहा। जी हां, तेज गेंदबाज ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए दूसरे सेशन में न्यूजीलैंड के दो अहम विकेट चटकाकर, अपनी टीम को मानो मैच में काफी अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।

दूसरे सेशन में भी केन विलियमसन एक छोर को संभालकर खड़े रहे। जबकि दूसरी छोर से भारतीय गेंदबाज आक्रामक रूप में गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक कीवी बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाते रहे। दूसरे सेशन में शमी ने 2 विकेट चटकाए हैं, जिसमें पहले उन्होंने कॉलिन डी ग्रैंड होम को 13 (30) पर आउट किया था और फिर 16 गेंदों पर 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे काइल जैमिसन को शमी ने जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।

249 पर सिमटी न्यूजीलैंड

WTC

भारत के गेंदबाजों ने अब भारत को इस मैच में वापसी करने का मौका दिया है। अब दूसरे सेशन के खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर कुछ खास आगे नहीं बढ़ा, क्योंकि पहले सेशन के अंत पर जहां कीवी टीम 135-5 पर थी, तो अब कीवी टीम 192 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी है।

इस मैच में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन एक छोर पर टिके हुए हैं, तो वहीं दूसरे छोर से निरंतर विकेट गिर रहे थे, लेकिन इशांत शर्मा की गेंद पर विराट कोहली ने शानदार कैच लपकते हुए कीवी कप्तान को 49 (177) रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने नील वैगनर को बिना खाता खोले पवेलियन भेजकर भारत को नौवीं और फिर रविंद्र जडेजा ने टिम साउथी को 30 रन पर आउट कर कीवी टीम को 249 पर समेट दिया। दूसरे सेशन में भारत ने 5 विकेट चटकाए।

भले ही गेंदबाजों ने मैच में भारत की वापसी करा दी है, मगर यदि इस मैच में भारत को पकड़ बनानी है। तो यकीनन दूसरी पारी में भारत को स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना होगा। भारत की ओर से अब तक शमी ने 4, इशांत शर्मा ने 3 व रविचंद्रन अश्विन-जडेजा ने 1- 1 विकेट चटकाया है।

टीम इंडिया मोहम्मद शमी भारत बनाम न्यूजीलैंड कोरोना वायरस