भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2021) मैच की शुरूआत हो चुकी है. केन विलियमसन (kane williamson) ने टॉस (Toss) जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. खेल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऐसे में इस मैच को छठे दिन यानी रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा. आखिर ये मैच क्यों रोमांचक होने वाले है, हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहा हैं.
बारिश की वजह से रोमांचक होने वाला है मुकाबला
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस मैच की भरपाई करने के लिए ICC के तय नियमों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर छठे दिन भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खेल हो सकता है. क्योंकि पहले दिन बारिश के कारण दिन का खेल बर्बाद हो चुका है. मौसम विभाग ने पहले बारिश और तूफान को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी. जिसका नतीजा ये हुआ कि साउथैम्प्टन में गुरुवार की शाम से ही जमकर बारिश हुई.
यहां तक शुक्रवार को दोपहर तक बारिश बंद नहीं हुई. जिसके कारण पूरे मैदन पर काफी ज्यादा मात्रा में पानी भर गया था. लागातार पानी जमा होने की वजह से मैदान भी काफी गीला हो गया था. इसे सुखाने की अच्छी व्यवस्था होने के बाद भी पहले दिन का खेल नहीं हो सका. हालांकि अंपायर माइकल गॉफ और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने कई दफा मैदान का निरीक्षण किया. इसके बाद परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए भारतीय समयानुसार इसे शाम साढे 7 बजे रद्द करने की घोषणा कर दी गई.
WTC के फाइनल वेन्यू के लिए BCCI बोर्ड से हुई थी बात
फिलहाल बारिश की वजह से मैच में पड़ खलल के कारण अब साउथैम्पटन को फाइनल के मैच वेन्यू के तौर पर चुनने को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े जा रहे हैं. लेकिन, ऐसा कहा जा रहा है कि, आईसीसी और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मैच स्थल को अंतिम रूप देने से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को विश्वास में लिया था. स्टेडियम की बात करें तो इसमें फाइव स्टार होटल की व्यवस्था से लेकर यहां जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करना आसान होता है.
इंग्लैंड में 5 सालों अभी तक 4 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं
इंग्लैंड में यूं तो मौसम की कभी भी गारंटी नहीं रही है. यहां पर वेदर कब कौन सा रूप ले इसे समझ पाना काफी ज्यादा मुश्किल है. इसलिए अगर इस फाइनल मैच के लिए कोई और भी स्थान चुना जाता तो मौसम की कोई गारंटी नहीं थी, वहां बारिश नहीं होती. क्योंकि, इंग्लैंड ने बीते 5 साले में 32 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है. इनमें से सिर्फ 4 मैच ही ड्रॉ रहे. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद फाइनल रोमांचक होने की संभावना है.
जानिए कैसा रहेगा साउथैम्पटन का मौसम
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक साउथैम्पटन में दूसरे दिन बारिश के 70 प्रतिशत हैं. मौसम विभाग की माने तो तीसरे दिन धूप दोपहर 1 बजे तक खिली रह सकती है. इसके बाद हल्की बारिश होने की आशंका जताई गई है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इस फाइनल मैच में गेंद और बल्ले की जंग देखने को आसानी से मिल सकती है.