भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दूसरे दिन को भी बारिश ने नहीं बक्शा। बारिश ने खलल तो डाला, लेकिन खेला जा सका और फैंस ने ऐतिहासिक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया। यदि इस ऐतिहासिक टेस्ट के DAY-2 के प्रदर्शन की बात करें, तो ये दोनों ही टीमों के प्रदर्शन के आधार पर मिला-जुला रहा। दूसरे दिन के अंत में भारत का स्कोर 146-3 पर रहा।
केन विलियमसन ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच WTC फाइनल मुकाबले का आगाज केन विलियमसन के टॉस जीतने के साथ हुआ। विलियमसन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम उतरी। एक ओर भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 तेज गेंदबाज व 2 स्पिनर्स को जगह दी है। तो वहीं न्यूजीलैंड 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट
दूसरे दिन भारत ने गंवाए 3 अहम विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने शुरुआत तो कुछ ऐसी की थी, जिसने भारतीय खेमे में खुशियां बिखेर दी थीं। जी हां, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाते हुए गिल-रोहित की जोड़ी आगे बढ़ ही रही थी कि तभी काइल जैमिसन ने भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका दिया। रोहित 68 गेंदों पर 34 रन बनाकर जैमिसन का शिकार हो गए और 62 रन पर भारत ने पहला विकेट गंवाया।
अभी इस विकेट के दुख से भारतीय टीम बाहर भी नहीं निकली थी कि तभी 63 के स्कोर पर भारत को शुभमन गिल के रूप में दूसरा झटका लगा और गिल 64 गेंदों पर 24 रन बनाकर शुभमन नील वैगनर का शिकार बन गए। इस तरह 63-2 का स्कोर रहा। तीसरे नंबर पर भारत की दीवार चेतेश्वर पुजारा ने क्रीज पर खुद को टिकाए रखा, लेकिन वह एक बार फिर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए। 54 गेंदों पर 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे पुजारा को ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और इस तरह भारत का स्कोर 88-3 रनों का रहा। दूसरे सेशन के दौरान रिमझिम हुई बारिश के चलते खेल थोड़ी देर बाधित हुआ, लेकिन फिर जल्द ही खिलाड़ी मैदान पर लौट आए।
क्रीज पर डटे हुए हैं पुजारा-रहाणे
भले ही भारत ने अपने 3 विकेट दूसरे सेशन तक गंवा दिए। लेकिन फिर बढ़ी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की मुश्किलें, जब विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी क्रीज पर साथ आई। तो इस जोड़ी ने खुद को क्रीज पर ऐसे सेट किया, जिसके सामने कीवी गेंदबाजों की सारी कोशिशें नाकाम दिखी। इस दौरान अंपायर दौरान 41वें ओवर में रिव्यू लेने पर विराट कोहली और अंपायर के बीच कुछ बातचीत हुई, जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं।
हालांकि तीसरे सेशन के खेल को खराब रौशनी के चलते बीच-बीच में रोका गया। इसके अलावा मैच के दूसरे दिन के खत्म होने तक विराट कोहली 44* (124) और अजिंक्य रहाणे 29* (79) रन बनाएकर क्रीज पर डटे हुए हैं। खराब रोशनी के चलते मैच का तीसरा सेशन प्रभावित रहा और शनिवार को कुल 64.2 ओवर का खेल हो सका। वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन 1, ट्रेंट बोल्ट 1, व नील वैगनर 1 विकेट चटकाए।
यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड