trent boult

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 18-22 जून को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक-दूसरे का सामना करेंगी। इस ऐतिहासिक मुकाबले को ड्यूक बॉल से खेला जाएगा। जो यकीनन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के लिए कड़ी चुनौती होने वाली है। अब किवी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने ड्यूक बॉल को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्हें भी इससे खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है।

किवी टीम रचेगी इतिहास

trent boult

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम व टीम इंडिया दोनों ही चैंपियनशिप के फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उतरना चाहेगी। अब किवी टीम के पेसर ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए इतिहास रचने की बात कही है। साथ ही उन्हें फाइनल के क्वालिफाइंग प्रक्रिया को समझने में वक्त भी लगा। Trent Boult ने कहा,

“जिस तरह से टीम ने न्यूजीलैंड और दुनिया भर में प्रदर्शन किया है, उससे खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे इतिहास बनाने में सफल होंगे। मुझे क्वालीफाइंग प्रक्रिया को समझने में थोड़ा समय लगा है। इसमें कोई नहीं जानता है कि अंक के साथ सब कुछ कैसे होता है, लेकिन फाइनल में पहुंचने से उत्साह बढ़ रहा है।”

ड्यूक बॉल से खेलने का नहीं ज्यादा अनुभव

इंग्लैंड में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्यूक बॉल से खेला जाएगा। जबकि भारतीय टीम एसजी व किवी टीम कुकाबुरा गेंद से क्रिकेट खेला जाता है। वहीं इंग्लैंड में ड्यूक बॉल से टेस्ट क्रिकेट खेला जाता है। ड्यूक बॉल को लेकर Trent Boult ने कहा,

“मुझे भी इससे खेलने का बहुत अधिक अनुभव नहीं है. इंग्लैंड में कुछ टेस्ट मैच खेले हैं. यह बहुत अलग तरह से हरकत करती है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हमारे खिलाड़ी इसे लेकर काफी रोमांचित है. उम्मीद है कि हम आपका मनोरंजन कर सकेंगे।”

2 जून से शुरु होगी टेस्ट सीरीज

trent boult

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले मेजबान इंग्लैंड की टीम के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। 2 मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 जून से होगी। इसलिए तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन दो टेस्ट मैचों को खेलने के चलते उन्हें मैगा मुकाबले में मदद मिलेगी, क्योंकि उन्हें इंग्लिश परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढ़ालने का अधिक वक्त मिलेगा।