Mohammed Shami: आईपीएल 2024 की तैयारियां ज़ोरों शोरों के साथ की जा रही है. आगामी सीज़न में सभी टीमें बड़े बदलाव के साथ उतरेंगी. कई खिलाड़ी भी एक दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे. आईपाएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या को ट्रेड कर अपने खेमे में शामिल कर लिया है. इसके अलावा कई खिलाड़ियों का ट्रेड हुआ है. पंड्या के गुजरात छोड़ने के बाद टीम काफी कमज़ोर दिख रही है. हालांकि आगामी सीज़न के लिए अब एक फ्रेंचाइजी गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को ट्रेड करने की कोशिश कर रही है, इस बात का खुलासा खुद सीओओ ने किया है.
Mohammed Shami को गलत तरह से ट्रेड करने की हो रही कोशिश
दरअसल हाल ही में हार्दिक पंड्या मुबंई इंडियंस का हिस्सा बने हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस के लिए ये बड़ा नुकसान माना जा रहा है. हार्दिक टीम की अहम कड़ी थे. लेकिन अब एक और फ्रेंचाइजी गुजरात के सबसे अहम गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को गलत तरीके से ट्रेडिंग करने की कोशिश कर रही है. इस बात का खुलासा गुजरात के सीओओ ने किया है.
सीओओ अरविंदर सिंह के मुताबिक आईपीएल की किसी फ्रेंचाइजी ने अब हार्दिक पंड्या के बाद मोहम्मद शमी से बीसीसीआई के नियम को भुलाकर गलत ट्रेडिंग करने की कोशिश की है. हालाकि उन्होंने इस दौरान फ्रेंचाइजी के नाम का खुलासा नहीं किया. बता दें कि इससे पहले भी अरविंदर, पंड्या के ट्रेड को लेकर अपत्ति जता चुके हैं और इसे बीसीसीआई और आईपीएल के नियम का उलंघन भी बता चुके हैं.
विश्व कप 2023 में चमके मोहम्मद शमी
भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया और लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, जिसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का बहुत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची मे रहे. खास बात ये है कि उन्होंने दो बार पांच विकेट अपने नाम किया. उन्होंने 7 मैच में 24 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 5.26 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे.
शानदार रहा था आईपीएल 2023
आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2023 में उन्होंने ही पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया और पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया. उन्होंने 17 मैच में 28 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 8.03 की इकोनॉमी रेट के साथ किफायती गेंदबाज़ी की थी. ऐसे में गुजरात टाइटंस शमी की ट्रेडिंग नहीं करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढे़ं: विराट कोहली के संन्यास लेते ही चमकेगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, नंबर 1 तो है तीनों फॉर्मेट का बादशाह