एक भी रन बनाए एक के बाद एक आउट हुए 7 बल्लेबाज, सिर्फ 12 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, टी20 क्रिकेट में दूसरी बार दिखा इतना खराब नजारा

Published - 08 May 2024, 04:09 PM

Worst T20 Record

Worst T20 Record: टी 20 क्रिकेट में हर रोज नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. कोई बल्लेबाज सर्वाधिक छक्के और व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बना रहा है तो टीमें सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बना रही हैं. लेकिन इसी बीच मंगोलिया की टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो शायद वो कभी याद नहीं रखना चाहेगी. मंगोलिया के नाम अंतराष्ट्रीय टी 20 में पारी के दूसरे सबसे न्यूनतम रन का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

Worst T20 Record: मंगोलिया के नाम शर्मनाक दर्ज हुआ रिकॉर्ड

  • मंगोलिया की टीम टी 20 सीरीज के लिए जापान (Japan vs Mongolia) के दौरे पर है. जापान के साथ दूसरे टी 20 मैच के दौरान मंगोलिया की टीम जापानी गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई और सिर्फ 12 रन पर ढे़र हो गई.
  • टीम के 7 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके. अंतराष्ट्रीय टी 20 इतिहास में पुरुष क्रिकेट का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है. ये एक ऐसा स्कोर है जिसे मंगोलिया की टीम शायद ही कभी याद करना चाहेगी.
  • जापान के गेंदबाज काजुमा कैटो स्टैफर्ड ने 3.2 ओवरों में 7 रन देकर कुल 5 विकेट लिए. इसके अलावा अब्दुल समद ने 2, बेंजामिन ने 1 और माकोतो ने 2 विकेट लिए.

जापान ने की थी धुनाई

  • मंगोलिया की टीम बेशक जापान के गेंदबाजों के सामने 12 रन पर सिमट गई थी लेकिन जापानी बल्लेबाजों ने मंगोलिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी.
  • जापान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन का पहाड़ सा स्कोर बनाया था. जापान के लिए सबाउरीश रविचंद्रन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 69 रन बनाए.
  • 39 गेंद की इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे. कप्तान केंडल काडोवाकी फ्लेमिंग ने 32 रन, इब्राहिम ताकाहाशी ने 31 रन बनाए थे.
  • बड़े स्कोर के दबाव में मंगोलिया की टीम बिखरी नहीं बल्कि उठ ही नहीं पाई और सिर्फ 12 रन पर सिमट कर 205 रन की बड़ी हार गले लगा बैठी. टी 20 क्रिकेट के इतिहास में ये चौथी सबसे बड़ी हार है.
  • टी 20 क्रिकेट की सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड भी मंगोलिया के नाम ही है. 27 सितंबर 2023 को नेपाल ने मंगोलिया को 273 रन के बड़े अंतर से हराया था.

दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर

  • 12 रन पर सिमटी मंगोलिया का टी 20 क्रिकेट में ये दूसरा न्यूनतम स्कोर है.
  • पहले नंबर पर आइल ऑफ मैन है जो 2023 में स्पेन के खिलाफ सिर्फ 10 रन पर सिमट गई थी.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के लिए पापुआ न्यू गिनी ने ऐलान की 15 सदस्यीय टीम, 1200 रन बनाने वाला खिलाड़ी बना कप्तान

ये भी पढ़ें- मैच के दौरान हुई गहमा गहमी के बाद फिर एक साथ नजर आए संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, सामने आया दिलचस्प वीडियो

Tagged:

Japan vs Mongolia Worst T20 Record
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.