World Cup 2023: इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मज़ेबानी भारत के पास है. ऐसे में बीसीसीआई अपनी खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इंडिया में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है.
वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जा सकता है. इस विश्व कप से लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि वर्ल्ड कप का शेड्यूल (schedule) जारी कर दिया गया है. जहां एक बार फिर भारतीय सरजमीं पर दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच पहला मुकाबला इस मैदान पर खेला जा सकता है. चलिए आप आपको बताते हैं कि वर्ल्ड कप के मुकाबले किन मैदानों पर खेले जाएंगे.
इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा पहला मुकबला
भारत और पाकिस्तान ( IND vs PAK) के बीच वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के बीच कड़ टक्कर देखने को मिल सकती है. फैेस बड़ी बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है कि दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के के बीच विश्व कप का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकत है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ी संख्या में प्रशंसकों की उत्साह को देखते हुए अहमदाबाद स्टेडियम में हाई-वोल्टेज मैच की मेजबानी करने का फैसला किया, क्योंकि इस मैदान पर 1 लाख दर्शक मैदान में बैठकर इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. यह भारत का सबसे बड़े स्टेडियमों से एक है.
Narendra Modi stadium likely to host India vs Pakistan match in World Cup.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 5, 2023
World Cup 2023 के लिए ये मैदान हुए शॉर्ट लिस्ट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व कप के लिए बीसीसीआई की ओर से कुल 15 वेन्यू शॉर्टलिस्ट किए गए हैं.
इसमें अहमदाबाद के अलावा, बेंगलुरु, धर्मशाला, नागपुर, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई के मैदानों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया जाएगा. अहमदाबाद एकमात्र ऐसा स्टेडियम हो सकता हैं कि जहां फाइनल के रूप में दो मैच खेल जा सकते हैं.
2023 World Cup.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 5, 2023
- Shortlisted venues are Ahmedabad, Nagpur, Bengaluru, Trivandrum, Mumbai, Delhi, Lucknow, Guwahati, Hyderabad, Kolkata, Rajkot, Indore, Bengaluru, Dharamshala, Chennai
- WC is set to start on October 5
- Ahmedabad likely to host IND vs PAK
बीसीसीआई के सूत्रों ने किया बड़ा खुलासा
वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को लेकर बीसीसीआई के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि कि भारतीय टीम ने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच ऐसे स्टेडियमों में खिलाए जा सकते हैं. जहां स्पिनरों को मदद मिले.जिसके टीम इंडिया को घरेलू कंडिशन का फायदा मिल सके BCCI सूत्र ने आगे कहा,
''भारतीय टीम ने पिछले कुछ वर्षों में घर में धीमी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए टीम प्रबंधन ने अनुरोध किया था कि जब भी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा हो तो भारतीय टीम को धीमी पिचों पर शीर्ष टीमों का सामना करना चाहिए. वे घरेलू फायदा उठाना चाहते थे''