इंग्लैंड दौरे के खत्म होने के साथ BCCI ने किया 3 टीमों का ऐलान, टीम इंडिया से ड्रॉप चल रहे दर्जन भर खिलाड़ियों को वापसी का मौका
Published - 03 Aug 2025, 10:12 PM | Updated - 03 Aug 2025, 10:15 PM

Table of Contents
England tour: टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा जल्द ही खत्म होने वाला है। फिलहाल वह लंदन के ओवल मैदान पर मेजबान टीम के साथ आखिरी मैच खेल रही है। इस मैच का आखिरी दिन 4 अगस्त है। इसके बाद यह दौरा खत्म हो जाएगा।
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बाड ने तीन नई टीमों का ऐलान कर दिया है। इसमें इंग्लैंड दौरे (England tour) से बाहर रह गए कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। अब मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।
England tour के बाद बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की
दरअसल, इंग्लैंड दौरे (England tour) के बाद 28 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली क्षेत्रीय टीमों की टीमों की घोषणा कर दी गई है।
इन टीमों के नाम पूर्व, पश्चिम और दक्षिण क्षेत्र की टीमें हैं। इस टूर्नामेंट के सभी मैच बेंगलुरु में खेले जाएँगे। इसी कड़ी में टूर्नामेंट की सभी 15 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी गई है।
युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिला मौका
इंग्लैंड दौरे (England tour)के बाद खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी में बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों को जगह दी है जो युवा और प्रतिभाशाली हैं। यानी सीधे शब्दों में कहें तो यह प्रतियोगिता उभरती और स्थापित घरेलू क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए एक अहम मंच का काम करती है। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
इसके अलावा, बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और तिलक वर्मा को भी दलीप ट्रॉफी टीम में चुना है। इन खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में जगह नहीं मिली है। मालूम हो कि इन्हें इंग्लैंड दौरे (England tour)के लिए भी नहीं चुना गया है। ऐसे में दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके इन्हें मौका मिल सकता है।
दलीप ट्रॉफी 2025 सभी टीमें
West Zone दस्ता
पश्चिम क्षेत्र टीम शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला
East Zone दस्ता
इशान किशन (कप्तान) (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, दानिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह
South Zone दस्ता
तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायणकर जगदीसन, टी. विजय, आर. साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधीश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।
स्टैंड-बाय: मोहित रेडकर, आर. स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद
दलीप ट्रॉफी 2025 कार्यक्रम
Tagged:
team india bcci Duleep Trophy 2025 England tourऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर