Rahul Dravid: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. वह अब टीम इंडिया के साथ ड्रेसिंग रूप शेयर करते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा था कि अब बेरोजगार होने जा रहा हूं कहीं से ऑफर आए तो बताना. उनके इस बयान के बाद द्रविड़ ट्रेंड करने लगे. अब इसी बीच उनके पाकिस्तान टीम के हेड कोच बनने की खबर सामने आ रही है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. क्या है खबर की पूरी सच्चाई और पूरा मामला आइये जानते हैं?
क्या Rahul Dravid पाक टीम के बनेंगे हेड कोच
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2024 बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. पाक टीम सुपर-8 तक भी अपना सफर तय नहीं कर सकी.
- जिसके बाद फैंस अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश दिखे. इतना ही PCB के अध्यक्ष ने सर्जरी तक की बात कह डाली.
- उनके इस बयान का मतलब था कि खिलाड़ियों से लेकर कोच तक को खराब प्रदर्शन से निकाला जा सकता है.
- वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हुआ है.
- पाक फैंस उन्हें अपनी टीम का कोच नियुक्त करना चाहते हैं.
पाक फैंस और भारतीय फैंस के बीच हुई नोंकझोंक
- सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस और भारतीय टीम के फैंस एक दूसरे पर पलटवार करने के लिए तत्काल तैयार रहते हैं.
- जब एक पाक फैंस ने हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मजाक बनाने हुए लिखा,
''राहुल द्रविड़ बरोजगार हो चुके हैं क्या PCB उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त करेगी?'
- भला ऐसे में भारतीय फैंस कहां पीछे रहने थे. इंडियंस को ईंट का जवाब पत्थर से देने में विश्वास रखते हैं. भारतीय यूजर पाक ट्रोलर को मुंह तोड़ जवाब देते हुए लिखा,
''आप खाने के लिए आटा नहीं खरीद पाते हो, तो कोट की फीस कहां से दोंगे. राहुल द्रविड़ को अफोर्ड कर पाना तुम्हारे बसकी बात नहीं है.''
As Rahul Dravid is unemployed, Should PCB Hire him as Pakistan Coach? pic.twitter.com/w7q8pinMHz
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) July 4, 2024
वर्ल्ड कप से पहले गैरी कर्स्टन बने थे पाक टीम के नए हेड कोच
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन का ग्राफ पिछले कुछ सालों में गिरता चला गया है साल 2021 के फाइनल में इंग्लैंड से हार मिली.
- एशिया कप 2023, वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन. टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 में नहीं पहुंच पाना. इन सब के बाद PCB का सिदर्द बढ़ गया है.
- उन्होंने हाल ही टीम इंडिया को साल 2013 में चैंपियन बनाने वाले गैरी कर्स्टन को नया हेड कोच नियुक्त किया है.
- टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद गैरी कर्स्टन ने PCB को रिपोर्ट सौंपी. जिसमें कहा गया है कि खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं है.
- टीम के अंदर- गुटबाजी है. प्येयर्स आपस में एक दूसरे बातचीत तक नहीं करते हैं.