टीम इंडिया में इस समय मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी को लेकर हर कोई इंतजार कर रहा है। पहले कहा जा रहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी टीम इंडिया में हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। इसके बाद से हर किसी के मन में अब सवाल खड़ा हो गया है कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए क्या फिट हो पाएंगे।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात से पर्दा उठाते हुए साफ कर दिया है कि क्या मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल होंगें या नहीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए मोहम्मद शमी को लेकर कई बड़ी बातें कहीं हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा…
यह भी पढ़िए- RCB कप्तान बनाने के लिए इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर चलेगी दांव, एक तो माना जाता है धोनी से भी शातिर कप्तान
Mohammed Shami को लेकर बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के फैंस के मन में इस समय सबसे बड़ा सवाल ये है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कब तक टीम इंडिया में शामिल हो पाएंगे। इसके साथ ही क्या वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मोहम्मद शमी का नाम तय करना मुश्किल है। उनके घुटनों में सूजन थी। इससे उन्हें थोड़ा पीछे जाना पड़ा और फिर से शुरुआत करनी पड़ी। वह एनसीए में हैं, हम नहीं चाहते कि बिना ठीक हुए हम उन्हें टीम में शामिल करें।"
BGT में Mohammed Shami का खेलना मुश्किल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बारे में पूछे जाने पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि उनके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। उनके घुटने में सूजन है जिसकी वजह से उन्हें थोड़ा पीछा हटना पड़ेगा। इसी के चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं किया गया।
कप्तान का साफ तौर पर कहना है कि हम शमी के साथ रिस्क नहीं ले सकते हैं औऱ जब तक वो पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। टीम इंडिया का ये फैसला सही भी है क्योंकि अनफिट खिलाड़ी को मैदान पर उतारना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।
BGT में कौन लेगा Mohammed Shami की जगह
अभी तक की अपडेट को देखकर यही नजर आ रहा है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलना मुश्किल है। लेकिन अगर वो नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर कौन सा खिलाड़ी इस सीरीज में उनकी जगह लेगा। इस लिस्ट में आकाशदीप का नाम सबसे ऊपर नजर आ रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा अगर टीम मैनेजमेंट चाहे तो टी20 और वन-डे के बाद टेस्ट में भी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का डेब्यू करवाया जा सकता है।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 से पहले RCB को तगड़ा झटका, सबसे अहम खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा अगला सीजन!