आईपीएल 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीम मैनेजमेंट टीमों में बदलाव के दौर से गुजर रही हैं। हर टीम में मेगा ऑक्शन से पहले बदलाव होता दिखाई दे रहा है। विराट कोहली की टीम आरसीबी इस बार के मेगा ऑक्शन में नया कप्तान की तलाश करती हुई नजर आएगी।
पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) की टीम के लिए फाफ डू प्लेसिस कप्तानी कर रहे थे। लेकिन उनकी बढ़ती उम्र के चलते इस सीजन में आरसीबी (RCB) की टीम नए कप्तान की तलाश में नजर आ सकती है। अगर मेगा ऑक्शन में आरसीबी नए कप्तान की तलाश करेगी तो ये तीन खिलाड़ी उसके निशाने पर हो सकते हैं, जिन्हें आरसीबी अपनी टीम में शामिल कर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपती हुई दिखाई दे सकती है। आइए नजर डालते हैं कि ये खिलाड़ी कौन से हो सकते हैं….
यह भी पढ़िए- T20 World Cup 2024 से आई बुरी खबर, भारत के सबसे बड़े दुश्मन ने कर दिया टूर्नामेंट से बाहर
3 भारतीय खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी RCB
आरसीबी के मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसिस की उम्र 40 साल हो चुकी है और उनके लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलना आसान नहीं होगा जिसके चलते आरसीबी (RCB) की टीम मेगा ऑक्शन में अब नए कप्तान को ढूंढती हुई नजर आ सकती है। ये तीन भारतीय खिलाड़ी आरसीबी के रडार में रहेंगे…
सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव इस समय मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हैं। लेकिन पिछले सीजन हुए मुंबई इंडियंस की टीम में घमासान के बाद खबरें सामने आ रही हैं कि सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के अपनी विदाई कर सकते हैं। अगर ऐशा होता है तो आरसीबी उनको अपनी टीम में शामिल कर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
आरसीबी को इस समय प्लेसिस की जगह किसी नए भारतीय कप्तान की तलाश है जो कि उनकी टीम को टाइटल जिता सके और सूर्यकुमार यादव में हर वो खूबी नजर भी आती है। आपको बता दें सूर्यकुमार यादव आईपीएल में अब तक दो टीमों के लिए खेल चुके हैं अगर आरसीबी (RCB) उनको इस बार अपने साथ जोड़ने में कामयाब हो जाती है तो ये उनकी तीसरी टीम होगी।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने उनको कप्तानी से हटाकर हर्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी थी। इसी के चलते टीम में काफी बवाल भी हुआ था। उसी के बाद से ही आशंका जताई जा रही है कि रोहित शर्मा मुंबई को छोड़ सकते हैं और नई टीम में जगह तलाश रहे हैं।
ऐसे में आरसीबी (RCB) के लिए रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। कई एक्सपर्ट उन्हें धोनी से भी बढ़िया कप्तान मानते हैं और हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप भी जिताया था। कप्तानी के साथ साथ विराट कोहली के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर वो आरसीबी (RCB) के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है और उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी हैं।
के एल राहुल
आईपीएल में पिछले सीजन में लखनऊ की तरफ से खेलने वाले कप्तान के एल राहुल की कई खबरें सामने आ रही थी कि उनको टीम मैनेजमेंट रिलीज कर सकता है। अगर ये बात सही साबित होती है तो आगामी सीजन में आरसीबी के लिए एक अच्छा कप्तानी के विकल्प साबित हो सकते हैं।
के एल राहुल पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुेक हैं। विराट कोहली के साथ उनकी जोड़ी अगर फिट हो जाती है तो आरसीबी इस बार अपना पहला टाइटल जीत भी सकती है। राहुल का आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन वो अपनी कप्तानी में किसी भी टीम को आईपीएल का खिताब नहीं जिता पाए हैं।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 से पहले RCB को तगड़ा झटका, सबसे अहम खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा अगला सीजन!