WI vs IND: टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज़ रवाना हो चुकी है. इसके बाद टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टेस्ट सीरीज़ खेलना है. बीसीसीआई 2 टेस्ट और 3 वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर चुकी है. वहीं वेस्टइंडीज़ टीम को हाल ही में विश्व कप 2023 के क्वालीफायर टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है और वे विश्व कप 2023 से बाहर भी हो गई है.
ऐसे में बीसीसीआई, वेस्टइंडीज़ को हल्के में लेते हुए टी-20 सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकती है. इसके अलावा कुछ युवा खिलाडियों को भी मौका दे सकती है.
WI vs IND: टी-20 सीरीज़ में युवाओं को मौका
टी-20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ को हल्के मे लेते हुए बीसीसीआई कमोज़ोर टीम को रवाना कर सकती है. ऐसे में टी-20 सीरीज़ के लिए उन खिलाडियों को मौका मिल सकता है जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. यशस्वी जायसवाल ने इस सीज़न आईपीएल 2023 में 14 मैच में 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए थे.
वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन को भी मौका दिया जा सकता है उन्होंने भी शानदार खेल दिखाया था. इसके अलावा तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने आईपीएल 2023 में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था.
WI vs IND:शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी
बीसीसीआई भविष्य के लिए अपने कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए मौका दे सकती है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन योगदान दिया है. इसके अलावा आईपीएल 2023 में उन्होने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा भी जमाया है. उन्होंने आईपीएल 2023 में 890 रन बनाए थे औऱ 3 शतक को भी अपने नाम किया था. ऐसे में उन्हें भविष्य का कप्तान भी माना जा रहा है. इस लिहाज़ से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
WI vs IND: इन गेंदबाज़ों पर भी होंगी नज़रें
वहीं गेंदबाज़ी विभाग में युवा गेंदबाज़ों को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने अभी तक मेन इन ब्लू के लिए डेब्यू नहीं किया है, लेकिन इन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. सुयश शर्मा ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाते हुए आईपीएल 2023 में 10 विकेट को अपने नाम किया था. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने 16 मैच में 21 विकेट को अपने नाम किया है. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ मुकेश कुमार और मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ आकाश मधवाल को मौका दिया जा सकता है
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 के लिए संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल. साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ईशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें: धोनी से गद्दारी करेंगे विराट कोहली, अपने बड़े भाई को टीम इंडिया में एंट्री दिलाने के लिए जय शाह से करेंगे सिफारिश