29 चौके-13 छक्के, सूर्या ने मचाया धमाल, तिलक ने किया कमाल, 7 विकेटों से जीता भारत, हार्दिक ने कर दी थू-थू वाली हरकत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND Highlights: सूर्या ने मचाया धमाल, तिलक ने किया कमाल, भारत ने 7 विकेटों से जीता तीसरा T20, हार्दिक की इस हरकत पर हुई थू-थू

मंगलवार को वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला खेला गया। गुयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम की भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर रोवमेन पॉवेल ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। ब्रैंडन किंग और रोवमेन पॉवेल की आतिशी पारी के बूते टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम ने 17.5 में 163 रन बना 7 विकेट से जीत दर्ज़ की। 

यशस्वी जायसवाल ने किया डेब्यू 

Yashasvi Jaiswal

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ यशस्वी जायसवाल को टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला। कप्तान हार्दिक पंड्या ने ईशान किशन की जगह उन्हें टीम में जगह दी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

वेस्टइंडीज़ की शानदार शुरुआत 

50 रन का स्कोर पार कर देने के बाद वेस्टइंडीज़ को पहला झटका लगा। अक्षर पटेल ने काइल मेयर्स को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराकर विंडीज़ टीम को बड़ा झटका दिया। काइल मेयर्स ने 20 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। 9 ओवर के बाद 67/1।

निकोलस पूरन लौटे पवेलीयन

105 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज़ को तीसरा झटका दिया। उन्होंने निकोलस पूरन को संजू सैमसन के हाथों स्टंप आउट करवाया। विंडीज़ धाकड़ बल्लेबाज 12 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए।

कुलदीप यादव ने बिखेरा जलवा

wi vs ind

15वें ओवर में अपनी ही गेंद पर ब्रैंडन किंग का कैच पकड़ कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज़ को चौथा झटका दिया। उन्होंने 42 गेंदों पर 42 रन ठोके, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है। 15वें के बाद 106/4।

शिमरोन हेटमायर का गिरा विकेट

18वें ओवर की पहली गेंद पर मुकेश कुमार ने शिमरोन हेटमायर का विकेट लिया। नौ रन के निजी स्कोर पर वह तिलक वर्मा के हाथों आउट हुए। 18 ओवर के बाद 131/5।

वेस्टइंडीज़ ने खड़ा किया मजबूत स्कोर

ब्रैंडन किंग (42) और रोवमेन पॉवेल (40) की शानदार बल्लेबाज़ी के बूते वेस्टइंडीज़ ने मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम ने पांच विकेट के नुकसान 159 रन बनाए। इस दौरान काइल मेयर्स ने 25 रन, जॉनसन चार्ल्स ने 12 रन, निकोलस पूरन ने 20 रन और शिमरोन हेटमायर ने 9 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड 2 रन बनाकर नाबाद रहें। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट, अक्षर पटेल ने एक रन और मुकेश कुमार ने एक विकेट चटकाई।

डेब्यू मैच में फ्लॉप हुए यशस्वी जायसवाल 

दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की चौथे गेंद पर ओबेड मैकॉय ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर पवेलीयन वापसी भेजा। अल्जारी जोसेफ ने उनका कैच पकड़ा। यशस्वी जायसवाल अपने डेब्यू मैच में दो गेंदों पर एक रन ही बना सके। पहले ओवर के बाद स्कोर 16/1।

शुभमन गिल का बल्ला फिर रहा खामोश

यशस्वी जायसवाल के अलावा शुभमन गिल का बल्ला भी खामोश रहा। उन्होंने 11 गेंदों पर छह रन बनाए। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर जॉनसन चार्ल्स ने उनका कैच लपका। 5 ओवर के बाद 43/2।

भारत की हुई जीत 

wi vs ind

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने 159 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सूर्यकुमार यादव (83 रन) और तिलक वर्मा (49 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और 7 विकेट से जीत हासिल की।

हार्दिक पंड्या की वजह से नहीं हुई तिलक वर्मा की फिफ्टी 

टीम इंडिया की भले ही जीत हो गई हो लेकिन मैच के दौरान एक हरकत फैंस को नागवार गुजरी है। दरअसल, कप्तान ने 17.5 ओवर में छक्का मार कर टीम को जीत की दहलीज पार करवाई, जब तिलक वर्मा को फिफ्टी के लिए सिर्फ 1 रन की दरकार थी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

hardik pandya shubman gill WI vs IND WI vs IND 2023