WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुँच गई है. दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 80 के स्कोर से की. दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शतक जड़ते हुए और पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को मजबूत और निर्णायक शुरुआत दी. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 162 रन की कर ली है. क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली मौजूद हैं.
WI vs IND: दोहरे शतक की ओर यशस्वी जायसवाल
अपना पहला टेस्ट खेल रहे 21 साल के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने करियर की शुरुआत एक सपने की तरह की. पहले दिन 40 के स्कोर पर नाबाद रहे इस बल्लेबाज ने धैर्य के साथ खेलते हुए शानदार शतक जड़ा. वे अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और 350 गेंदों में 14 चौके लगाकर 143 रन बना चुके हैं.
जिस तरह ये बल्लेबाज खेल रहा है, संभव है खेल के तीसरे दिन उनके बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिले. रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़ने वाले यशस्वी विराट कोहली (नाबाद 36) के साथ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 72 रन जोड़ चुके हैं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए.
WI vs IND: रोहित शर्मा ने जड़ा 10 वां टेस्ट शतक
यशस्वी जायसवाल के साथ साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी शतकीय पारी खेली. पहले दिन की समाप्ती पर 30 रन पर नाबाद रहे रोहित शर्मा ने अपना 10 वां टेस्ट शतक जड़ा. रोहित ने 221 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 103 रन की पारी खेली. हालांकि शतक के बाद ही रोहित शर्मा आउट हो गई लेकिन तबतक भारत मजबूत स्थिति में पहुँच चुका था.
WI vs IND: 150 पर सिमटी वेस्टइंडीज
वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज का टेस्ट में भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. वेस्टइंडीज की टीम पहले ही दिन 64.3 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 150 पर बिखर गई. सबसे ज्यादा 47 एलिक अथांजे ने बनाए. अश्विन ने 5 जबकि रवींद्र जडेजा 3 विकेट लिए. सिराज और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें- कंगारूओं पर काल बनकर टूटे बाबर आजम, ICC टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ-रूट का किया बुरा हाल