बीते कुछ महीनों में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को टीम इंडिया में जगह दी गई। बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए पहले वनडे मुकाबले में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को प्लेइंग XI में शामिल किया गया। लेकिन ऑल राउंडर के तौर पर शामिल किये जाने वाले वेंकटेश अय्यर को इस मैच में एक भी ओवर डालने का मौका नहीं मिला।
Venkatesh Iyer ने एक भी गेंद नहीं डाली
एकतरफ जहां भारतीय गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को आउट करने में नाकाम हो रहे थे। भारतीय कप्तान के. एल राहुल ने सिर्फ 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, वहीं छठे गेंदबाज के विकल्प के तौर पर मौजूद वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को एक भी ओवर डालने का मौका नहीं दिया गया। इस मसले को लेकर इंडियन टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम इंडिया की ओर से प्रतिक्रिया दी है।
Shikhar Dhawan का बयान
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के गेंदबाजी ना करने के सवाल पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का कहना है कि भारतीय टीम को अय्यर से गेंदबाजी कराने की जरूरत नहीं महसूस हुई। उन्होंने बताया कि कप्तान के.एल राहुल (KL Rahul) अपने प्रमुख गेंदबाजों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहते थे। धवन का कहना था कि,
"हमें वेंकटेश अय्यर की जरूरत नहीं थी, क्योंकि स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और विकेट में कुछ टर्न था। अंत में ज्यादातर तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जाता। बीच के ओवरों में जब विकेट नहीं गिर रहा था, तो हमारी सोच मुख्य गेंदबाजों को सफलता दिलाने के लिए वापस लाने की थी। लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। फिर, अंत में, हमारे स्पिनरों की तरह हमारे मुख्य गेंदबाजों को लाना महत्वपूर्ण था।
पहले वनडे मैच में 31 रनों से हारी Team India
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला बुधवार को बोलैंड पार्क में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए थे। टीम इंडिया (Team India) को मैच जीतने के लिए 297 रन बनाने थे, लेकिन भारतीय टीम 265 रनों पर ही सिमट गई।