क्यों रोहित शर्मा को अब क्रिकेट से ले लेना चाहिए संन्यास? ये 4 कारण ही हैं काफी

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला खामोश है और आलोचक उनको खूब ट्रोल कर रहे हैं। खिलाड़ी ने लीग के 4 मैच खेल लिए हैं, लेकिन वो अभी तक 50 रन भी नही बना सके हैं। दावा किया जा रहा है कि वो सीजन के साथ ही सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं।

author-image
CA Content Writer
New Update
ipl 2025 mumbai indans flop players (2)

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खराब रहा है। टीम को 5 में से सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है। वहीं, टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी लगातार अपने खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचनाओं में हैं। मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में हिटमैन को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी थी, हालांकि कहा ये गया था कि उनके घुटने की दिक्कत की वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया था। इसके बाद जब रोहित को मौका मिला, तो वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। अब तमाम रिपोर्ट्स का दावा है कि रोहित शर्मा आईपीएल  2025 के खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

सीजन के साथ ही खत्म होगा Rohit Sharma का करियर?

ipl 2025 mumbai indans flop players (3)

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले काफी समय से रन न बनाने और अनियमित बल्लेबाजी को लेकर आलोचना में घिरे हुए हैं। लेकिन अब आईपीएल 2025 में तो हिटमैन के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि हिटमैन आईपीएल 2025 के साथ ही क्रिकेट जगत को अलविदा कह सकते हैं। सिर्फ ये ही नहीं वो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि टी-20 इंटरनेशनल के बाद अब सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी रोहित रन बनाने में लगातार नाकाम रहे थे। वहीं, उससे पहले वो टेस्ट में अपनी फॉर्म को लेकर आलोचनाओं में घिरे थे। आलम ये था कि क्रिकेटर को खुद कप्तान रहते हुए खुद को ही प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में रोहित ने खुद को बाहर कर दिया था, जिसके बाद बुमराह ने कप्तानी की थी। ऐसे में ये अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा कि वो लीग के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दें। टीम इंडिया को आईपीएल के बाद इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है, अगर रोहित वहां पर भी इसी तरह प्रदर्शन करते रहे, तो टीम के लिए मुश्किल हो सकती है।

आईपीएल में अभी तक कैसा रहा है Rohit Sharma का सफर

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में हिटमैन का बल्ला गरजेगा, बल्लेबाज के पास अब कप्तानी का भार भी नहीं है, ऐसे में माना जा रहा था कि वो दमदार वापसी करेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पहले ही मैच में रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स जीरो पर आउट हो गए थे। फिर गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाज सिर्फ 8 रन ही बना सके थे। वहीं, केकेआर के खिलाफ वो महज 13 रन बना सके थे। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोहित प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे।

बताया गया था कि खिलाड़ी को घुटने में दिक्कत है। लेकिन एक पक्ष ये भी सामने आया था कि उनके द्वारा रन न बनने की वजह से वो टीम से बाहर किए गए थे। लेकिन जब खिलाड़ी ने आरसीबी के खिलाफ वापसी की, तो सिर्फ 17 रन ही बना सके। हिटमैन ने अभी तक लीग में सिर्फ 38 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 261 मैचों में 6666 रन बनाए हैं। इसमें 2 सेंचुरी और 43 हाफ सेंचुरी भी हैं।

Rohit Sharma को क्यों ले लेना चाहिए संन्यास?

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी समय से रन न बनाने को लेकर आलोचनाएं झेल रहे हैं। साथ ही उनकी फिटनेस भी एक मुद्दा बनकर सामने है। लेकिन वो 37 साल के हो चुके हैं और टीम को सलामी बल्लेबाज के तौर पर सपोर्ट नहीं दे पा रहे हैं। उनकी जगह लेने के लिए कई भारतीय खिलाड़ी भी कतार में हैं। वहीं, आने वाले समय में टीम इंडिया के पास तय अंतराल में सभी फॉर्मेट के अहम टूर्नामेंट खेलने हैं। ऐसे में अगर हिटमैन आईपीएल के बाद रिटायरमेंट ले लेते हैं, तो युवा खिलाड़ी को टीम में सामजस्य बैठाने के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है, जिससे आगामी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27, टी-20 विश्वकप और वनडे विश्वकप में टीम इंडिया के लिए अच्छा होगा।

इसी के साथ ही पिछले काफी समय से टीम रोहित शर्मा बैटिंग को लेकर टीम की समस्या बने हुए हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि उनका परफॉर्मेंस कह रहा है। टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया की ओर से रोहित कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके थे। वहीं, टेस्ट की बात करें, तो न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भी वो फ्लॉप रहे थे। फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी जरुरत के समय हिटमैन अपनी फॉर्म नहीं दिखा सके और मौजूदा समय में आईपीएल में भी वो रन नहीं बना पा रहे हैं। उनकी फिटनेस एक अलग मुद्दा बनी हुई है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा, कि उन्हें अब रिटायरमेंट को लेकर बोल्ड कदम उठाने की जरुरत है।

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के लिए ग्रहण बनकर इस सीजन में आए हैं ये 4 खिलाड़ी, IPL 2025 में ना तो बना रहे हैं रन, ना ले रहे हैं विकेट

team india Mumbai Indians IPL 2025 Rohit Sharma