अगर बारिश के चलते भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मुकाबला हुआ रद्द, तो इस टीम को सौंप दी जाएगी ट्रॉफी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asia Cup 2023: अगर बारिश के चलते भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मुकाबला हुआ रद्द, तो इस टीम को सौंप दी जाएगी ट्रॉफी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) ने अपनी जगह बनाई है. फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक एशिया कप के सुपर 4 के सभी मुकाबले कोलंबो में ही खेले गए हैं. लगभग सभी मुकाबले में बारिश ने दस्तक दिया है. वहीं फाइनल वाले दिन भी बारिश का साया मंडरा रहा है. ऐसे में अगर फाइनल वाले दिन भी बारिश खलल बनती है तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की ट्रॉफी कौन सी टीम को दी जाएगी. इस सवाल का जवाब हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं.

ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. मुकाबला कोलंबो में होने वाला है. हालांकि वहां की मौसम रिपोर्ट्स की माने तों 17 सितंबर को बारिश की संभावता जताई जा रही है, हालांकि बारिश एक साथ नहीं बल्कि टूकड़ो-टूकड़ो में होगी. मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना 80 प्रतिशत है, जबकि हवा 18 किलोमिटर प्रतिघंटे की रफतार से चलने वाली है. इस समीकरण के मुताबिक फाइनल में बारिश पूरी तरीके से बाधा बनेगी. ऐसे में ट्रॉफी किस टीम के नाम होगी, आईए जानते हैं.

ऐसे निकाला जाएगा नतीजा

Asia cup 2023 (24)

अगर बारिश के कारण फाइनल मैच रद्द हो जाता है तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की ट्रॉफी भारत और श्रीलंका के बीच शेयर कर दी जाएगी. दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में अब तक केवल एक ही मैच को रद्द किया गया है बाकि सभी मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार फैसला लिया गया है.

हेड टू हेड

Asia cup 2023 (25)

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 166 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने 97 मैच में बाज़ी मारी है, जबकि श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं. 11 मैच का नतीजा घोषित नहीं हुआ है. वहीं एशिया कप के इतिहास  पर नज़र डालें तो भारत ने कुल 7 बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि श्रीलंका ने 4 बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Rohit Sharma asia cup 2023 Asia Cup 2023 Final