इंडियन क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले महीने से शुरू हो रही भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल और बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन में से कौन सा खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएगा।
Rohit Sharma की गैर-मौजूदगी में मिली हार
हाल ही में खत्म हुए भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी के. एल राहुल को सौंपी गई थी। टीम इंडिया के लिए इस बार का दक्षिण अफ्रीका दौरा बुरे सपने जैसा प्रतीत होता है।
इस दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से गई टीम इंडिया 3-0 से सीरीज हार कर घर वापस लौटी है। इस सीरीज में के. एल राहुल का बल्ला बिल्कुल शांत रहा तो वहीं लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे शिखर धवन ने रनों का अंबार लगा दिया।
KL Rahul रहे पूरी तरह से फ्लॉप
वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे के. एल राहुल (KL Rahul) कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही मोर्चे पर फ्लॉप होते हुए दिखाई दिए। इससे पहले उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वनडे सीरीज में भी हार क सिलसिला जारी रहा। इसके अलावा राहुल बल्ले से भी कमाल करने में नाकामयाब रहे।
के. एल राहुल (KL Rahul) ने पहले वनडे मैच में 12 रन, दूसरे वनडे मैच में 55 रन और तीसरे वनडे में जब टीम इंडिया को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. तब वह सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में वेस्ट इंडीज के खिलाफ के. एल राहुल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। टीम इंडिया का मैनेजमेंट राहुल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करवा सकता है, नंबर 4 और 5 पर के. एल राहुल का प्रदर्शन भी शानदार है।
Shikhar Dhawan ने की जबरदस्त वापसी
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर बैठने वाले 36 वर्षीय शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिले मौके को दोनों हाथों से कुबूल किया। धवन ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2 मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली और हर मैच में शिखर लाजवाब फॉर्म में नजर आ रहे थे। पहले वनडे मैच में 79 रन, दूसरे वनडे मैच में 29 रन और तीसरे वनडे मैच में 61 रनों की पारी खेली.
जिस समय पर टीम के बाकी बल्लेबाज रन बनाने में कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। उस समय शिखर धवन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जोरदार पिटाई कर रहे थे। इससे पहले भारत के श्रीलंका दौरे में शिखर धवन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया की कप्तानी की थी। इस दौरे पर टीम इंडिया को जीत मिली थी। साथ ही इस सीरीज में शिखर धवन भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। ऐसे में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की रोहित-धवन की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score