9 मार्च को रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला वनडे कप्तान, रेस से गिल का नाम बाहर, इन 2 के बीच जंग

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। इस मैच के बाद कप्तान रोहित (Rohit Sharma) रिटायरमेंट ले सकते हैं। जिसके बाद कप्तानी इन दोनों खिलाड़ियों में से एक को सौंपी जा सकती है।

author-image
CA New Staff
New Update
टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन हार्दिक या श्रेयस (3)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की फाइनल भिड़त आज 9 मार्च को दुबई स्टेडियम में कुछ देर बाद शुरू हो जाएगी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास 10 महीने के अंदर आईसीसी की दूसरी ट्रॉफी अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। वहीं, दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला रोहित शर्मा का आखिरी वनडे इंटरनेशनल होगा। हिटमैन इस मैच के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

कप्तान रोहित के बाद टीम इंडिया की कैप्टेंसी किसने हाथ में होगी? इस पर काफी समय से डिबेट चल रही है। उपकप्तान शुभमन गिल का नाम इस रेस में शामिल बताया जा रहा है। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि कप्तानी को लेकर जंग टीम के दो अनुभवी खिलाड़ियों के बीच हैं, जिनको कप्तान घोषित किया जा सकता है। कौन हैं ये खिलाड़ी? जानिए इस पोस्ट में...

गिल नहीं इन दो खिलाड़ियों के बीच है कप्तानी की जंग!

चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल हैं। लेकिन अब उनका नाम कप्तानी की रेस से बाहर माना जा रहा है। टीम में दो धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। जोकि न सिर्फ टीम के लिए मैच विनर हैं, बल्कि वो आईपीएल की ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या या मीडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के हाथ में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कप्तानी सौंपी जा सकती है।

दोनों ही खिलाड़ियों को कप्तानी का अच्छा अनुभव है। साथ ही श्रेयस और हार्दिक इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम को खिताब भी जिता चुके हैं। आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था, तो हार्दिक ने साल 2022 में गुजरात टाइटंस को उनकी पहली ट्रॉफी जिताई थी। 

हार्दिक के पास है टीम इंडिया की कप्तानी की अनुभव

टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन हार्दिक या श्रेयस

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कई मौकों पर टीम इंडिया की हार को जीत में बदला है। खिलाड़ी को कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के लिए हार्दिक को अच्छा विकल्प बताया जा रहा है। हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैचों में कप्तानी की है। जिसमे उन्हें दो में जीत और एक में हार मिली हैं। वहीं, हार्दिक को 16 मैचों में कप्तानी करने का मौका दिया गया। जिसमें ऑलराउंडर कप्तान के नाम 10 जीत और 5 हार हैं। एक मैच ड्रॉ रहा था। हार्दिक पांड्या को टी-20 विश्वकप के बाद टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी से हटा दिया गया था। लेकिन अब हार्दिक को वनडे का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। 

श्रेयस अय्यर भी हैं कप्तानी के दावेदार 

टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन हार्दिक या श्रेयस (1)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर दूसरा नाम श्रेयस अय्यर का बताया जा रहा है। श्रेयस ने टीम इंडिया में वापसी के साथ ही अपनी शानदार बल्लेबाजी से धूम मचा दी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस के बल्ले से जमकर रन निकले हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अय्यर ने बल्लेबाजी में कमाल किया था।

खास तौर से श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर की बल्लेबाजी को मजबूत किया, जिससे टीम का संतुलन मजबूत हुआ है। श्रेयस अय्यर द्वारा आईपीएल में कप्तान के तौर पर लिए कई फैसलों को दिग्गजों ने खूब तारीफ की थी। जिसके बाद उन्हें भी टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- वनडे ही नहीं टेस्ट से भी रोहित शर्मा लेने जा रहे हैं संन्यास!, गिल-पंत-जस्सी नहीं बल्कि कप्तान की गद्दी संभालेगा ये बल्लेबाज

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद टूट गई थीं धनश्री वर्मा, फिर उर्फी से बात कर हल्का किया था मन, हुआ खुलासा

team india Rohit Sharma hardik pandya Champions trophy 2025