विराट कोहली को हराकर ये बड़ा आईसीसी पुरस्कार जीत सकते हैं रोहित शर्मा, धोनी भी रेस में शामिल
Published - 25 Nov 2020, 10:13 AM

Table of Contents
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) जल्द प्लेयर ऑफ द डेकेड घोषित करने वाली है, जिसमें आईसीसी ने उन सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग फॉर्मेट से नामित किया है, जिन्होंने क्रिकेट के इस दशक के दौरान शानदार प्रदर्शन किया हो। आईसीसी ने पिछले दिनों दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के प्रवल दावेदारों के नाम की घोषणा की। इस नॉमिनेशन में कोहली, रोहित सहित कई भारतीय खिलाड़ी शामिल है।
प्लेयर ऑफ द डेकेड के लिए नॉमिनेशन
आईसीसी द्वारा जारी किए गए नॉमिनेशन में 4 भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, महेंद्र सिंह धोनी का नाम नॉमिनेट किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग फॉर्मेट में आईसीसी प्लेयर ऑफ द डेकेड के लिए नामित किया गया है। इन खिलाड़ियों में सभी खिलाड़ी प्रबल दावेदार माने जा रहे है, इन सभी खिलाड़ियों ने इस दशक में अच्छा प्रदर्शन किया।
आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली, जो रूट, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ, जेम्स एंडरसन, रंगना हेराथ और यासिर शाह को शामिल किया गया है। वही वनडे क्रिकेट के बेस्ट खिलाड़ियों में विराट कोहली, लसिथ मलिंगा, मिचेल स्टार्क, एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और कुमार संगकारा जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल है।
टी-20 खिलाड़ियों में बड़े नाम शामिल
आईसीसी टी-20 प्लेयर ऑफ द दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में कुल 7 खिलाड़ियों को नामित किया गया है, जिसमें 4 बल्लेबाज और 3 गेंदबाज है। बल्लेबाजों में भारतीय टीम के विराट कोहली और रोहित शर्मा, आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच, और वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल शामिल है।
वहीं टी-20 क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों में श्रीलंका के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा, अफगानिस्तान के राशिद खान, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर को नामित किया गया है। इन सातों खिलाड़ियों के बीच टी-20 क्रिकेट का बेस्ट टी-20 प्लेयर बनने की जंग होगी।
भारतीय खिलाड़ियों में होगी टक्कर
वनडे क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट के दशक के बेस्ट क्रिकेटर के जंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। विराट कोहली ने इस दशक के दौरान भले ज्यादा रन बनाए हो लेकिन रोहित शर्मा ने जैसी बल्लेबाजी की वह काबिलेतारीफ थी। रोहित ने वर्ल्ड कप के दौरान भी जो पारियाँ खेली वह काफी महत्वपूर्ण थी।