सचिन और रोहित में से कौन है बेस्ट ओपनर, आंकड़े बयान कर रहे हैं चौंकाने वाली सच्चाई

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर में किसके रिकॉर्ड बेहतर हैं, जानिए इस पोस्ट में...

author-image
CA New Staff
New Update
सचिन तेेंदुलकर रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के नियमित सलामी बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर भी रोहित शर्मा की तरह ही लंबे समय तक टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे हैं। फैंस अक्सर दोनों खिलाड़ियों में कौन बेहतर सलामी खिलाड़ी है, इसपर बात करते हैं। हाल ही में सुरेश रैना ने भी आंकड़ों के आधार पर रोहित शर्मा को बेहतर सलामी बल्लेबाज कहा था। तो चलिए रिकॉर्ड्स के आधार पर जानते हैं, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा में कौन बेहतर सलामी बल्लेबाज है...

रोहित शर्मा ने पूरे किए 9000 रन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में वनडे में बतौर ओपनर 9000 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित शर्मा बतौर ओपनर सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने केवल 181 पारी में 9000 वनडे रन पूरे किए हैं। जबकि, सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनर वनडे में 9000 रन 197 पारी में पूरे किए थे। 
वनडे में बतौर ओपनर सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज 

181 - रोहित शर्मा
197 - सचिन तेंदुलकर
231 - सौरव गांगुली
246 - क्रिस गेल
253 - एडम गिलक्रिस्ट
268 - सनथ जयसूर्या

सचिन के नाम हैं 45 शतक

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर सलामी बल्लेबाज तीनों फॉर्मेट की 368 पारियों में 15, 404 रन बनाए हैं। इतनी पारियों में रोहित शर्मा के नाम 44 शतक हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने तीनों फॉर्मेट की 342 पारियों में 15,335 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 45 शतक बनाए हैं। 

रोहित ज्यादा बार हुए जीरो पर आउट

सचिन तेंदुलकर तीनों फॉर्मेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 12 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीनों फॉर्मेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 20 बार जीरों पर आउट हुए हैं।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल नहीं, विराट कोहली के रिकॉर्ड को इस भारतीय से खतरा, हर ICC टूर्नामेंट में लगा रहा है शतक पर शतक

ये भी पढ़ें- IPL की चकाचौंध ने बर्बाद कर दिया इस युवा खिलाड़ी का करियर, नहीं तो साबित होता जसप्रीत बुमराह से ज्यादा खतरनाक

sachin tendulkar Rohit Sharma Champions trophy 2025