11 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले आखिर कौन हैं आशुतोष शर्मा? जो पंजाब को जिताकर रातों-रात बन गए क्रिकेट स्टार

author-image
Nishant Kumar
New Update
ashutosh sharma, pbks vs gt, Punjab Kings

Ashutosh Sharma: IPL 2024 का 17 वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच संपन्न हुआ. आखिर में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल कर मैच का पासा ही पलट दिया. इस जीत के हीरो भले ही शशांक सिंह कहे जा रहे हैं. लेकिन, इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आशुतोष शर्मा को कैसे भुलाया जा सकता है. उन्होंने अगर चौको छक्को का करतब नहीं दिखाया होता तो शशांक के लिए इस जीत को लिखना बेहद मुश्किल होता.

उन्होंने 31 रनों की तूफानी पारी खेल वो किया, जिसकी दूसरे छोर से जरूरत थी. इस दौरान शशांक का साथ निभाते हुए इस खिलाड़ी ने कप्तान के भरोसे को जीत लिया. लेकिन, 11 गेंदों पर अर्धशतक ठोकने वाले कौन हैं अशुतोष शर्मा, जानते हैं उनके बारे में....

Punjab Kings के Ashutosh Sharma ने 31 रन बनाकर जीत में दिया था खास योगदान

  • बता दें कि आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 17 वें मैच में इस खिलाड़ी ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 17 गेंदों में 31 रन की शानदार पारी खेली.
  • यह पारी आशुतोष के बल्ले से तब आई जब पंजाब को इसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी. इसके अलावा, उन्होंने शशांक सिंह के साथ जो साझेदारी की, वह भी मैच में महत्वपूर्ण भूमिका रही.
  • आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि इस तरह के तूफान को आशुतोष के बल्ले से पहली बार देखा गया है. वह पहले भी महज 11 गेंदों में एक अर्धशतक लगा चुके हैं.

सिर्फ 11 गेंदों में लगाई थी फिफ्टी

  • पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के अशुतोष (Ashutosh Sharma) ने पिछले साल अक्टूबर में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बहुत सुर्खियां बटोरी थी, जब उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक में जड़ा था.
  • बता दें कि इस अर्धशतक के बाद उन्होंने युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. टूर्नामेंट के ग्रुप सी मैच में, आशुतोष ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 11 गेंदों में यह कारनामा किया था.
  • जिसकी बदौलत उन्होंने युवराज सिंह के 16 साल के रिकॉर्ड को तहस नहस कर दिया था. ज्ञात हो कि युवराज सिंह ने 2007 के टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.

नमन ओझा ने की आशुतोष की मदद

  • जानकारी के अनुसार, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) का जन्म 15 सितंबर, 1998 को मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ था.
  • वह रेलवे के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. इससे पहले वो मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे.
  • लेकिन 2020 में उन्होंने मध्य प्रदेश छोड़ दिया. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जब चंद्रकांत पंडित 2020 में मध्य प्रदेश टीम के कोच बने, तो आशुतोष को राज्य टीम से बाहर निकालने का रास्ता दिखाया गया, जिसके बाद वह रेलवे टीम में शामिल हो गए.
  • ऐसा कहा जाता है कि भारत के लिए खेलने वाले नमन ओझा ने आशुतोष को यहां पहुंचने में बहुत मदद की है.
  • आशुतोष बचपन में नमन के प्रशंसक थे. यह ध्यान देने योग्य है कि नमन ओझा भी मध्य प्रदेश से हैं.

ये भी पढ़ें: कोलकाता से मिली शर्मनाक हार के बाद भी KKR के फैन हुए ऋषभ पंत, खास पोस्ट शेयर कर की जमकर तारीफ

PUNJAB KINGS PBKS vs GT IPL 2024 Ashutosh Sharma