बारिश के कारण धुल गए सुपर-4 के सारे मैच, तो पाकिस्तान के साथ भारत नहीं, बल्कि ये टीम खेलेगी फाइनल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Asia Cup 2023: बारिश के कारण धुल गए सुपर-4 के सारे मैच, तो पाकिस्तान के साथ भारत नहीं, बल्कि ये टीम खेलेगी फाइनल

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लीग मैच समाप्त हो चुके हैं. लीग चरण से नेपाल और अफगानिस्तान बाहर हुईं और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम सुपर 4 में पहुँची. सुपर 4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है. अभी सुपर 4 में 5 मैच और खेले जाने हैं जिसमें पाकिस्तान को दो और बाकी 3 टीमों को 3--3 मैच खेलने हैं.

लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक सुपर 4 के सभी मैचों पर बारिश का साया है. ऐसे में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आगे का सफर मुश्किल है और फाइनल के लिए दो टीमों का चयन एक बड़ी मुसीबत. आईए देखते हैं कैसे समीकरण हो सकते हैं.

पाकिस्तान का पहुंचना तय

Pakistan Cricket Team Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान ने सुपर 4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर 2 अंक हासिल किए थे. उसके दो अगले मैच भारत और श्रीलंका के साथ हैं. अगर ये दोनों मैच बारिश से धुल भी जाते हैं तो भी इन मैचों से 1-1 अंक लेकर पाकिस्तान के 4 अंक हो जाएंगे और वो फाइनल (Asia Cup 2023) के क्वालिफाई कर जाएगी.

बाकी तीन टीमों का क्या होगा?

Team India

बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच हार चुकी है. अगर उसके भारत और श्रीलंका से होने वाले मैच धुल जाते हैं तो फिर इसके 2 अंक होंगे और वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं अगर श्रीलंका और भारत के तीनों मैच बारिश की वजह से धुल जाते हैं तो इन दोनों टीमों के पास 3-3 अंक होंगे. ऐसे में इन दोनों में फाइनल में कौन सी टीम जाएगी इसका फैसला टॉस के आधार पर हो सकता है क्योंकि मैच नहीं होने की स्थिति में रन रेट वाला फॉर्मूला नहीं अपनाया जा सकेगा.

फाइनल में बारिश की कितनी संभावना?

IND vs PAK

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाना है लेकिन सुपर 4 की तरह फाइनल के दिन बारिश की संभावना बहुत ही कम है. ऐसे में लीग और सुपर 4 में बारिश की वजह से फैंस को जो मायूसी हाथ लगी है उसकी भरपाई फाइनल में हो सकती है.

ये भी पढ़ें- “हमलोग भारत आएंगे और…” शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले ही भारत को दी चेतावनी, टीम इंडिया पर दिया सनसनीखेज बयान

asia cup 2023 IND vs PAK