शुभमन गिल के कप्तान होते हुए मैदान पर फैसले लेता है ये खिलाड़ी, जल्द बनने वाला है फुल-टाइम कप्तान
Published - 27 Jun 2025, 12:16 PM

Table of Contents
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद उन्हें इस फॉर्मेट में टीम की कमान सौंपी गई है। लेकिन उनकी अगुवाई में भारत को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अनुशासनहीन गेंदबाजी और घटिया फील्डिंग के चलते टीम के हाथ हार लगी।
इसके बाद अब भारतीय टीम पर दूसरा टेस्ट जीतने का दबाव है। अगर भारत को इस मुकाबले में हार झेलनी पड़ती है तो शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी सवालों के घेरे में आ जाएगी। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर कहा जा रहा है कि वह टीम के ‘फुल-टाइम’ कप्तान बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी….
Shubman Gill के कप्तान होते हुए भी ले लेता है फैसला
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों और फील्डर्स के फ्लॉप प्रदर्शन ने सभी को काफी निराश किया। इनके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे। टीम की इन तीन कमजोरियों के चलते भारत को इंग्लैंड के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हार का साथ आगाज करना पड़ा।
दूसरी ओर, शुभमन गिल (Shubman Gill) भी अपने कप्तानी करियर की अच्छी शुरुआत नहीं कर सके। रणनीति की कमी के कारण वह टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। अब अगर उनके नेतृत्व में टीम इंडिया एजबेस्टन टेस्ट मैच भी नहीं जीत पाती है तो युवा कप्तान सावलों के कटघरे में आ जाएंगे। हालांकि, लीड्स टेस्ट में हार के बाद एक खिलाड़ी काफी चर्चा में है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की कमान
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। पिछले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और खूब सुर्खियां बटोरी। बतौर बल्लेबाज उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों पर कहर बरपाया और दोनों पारियों में शतक जड़ा। अपनी बल्लेबाजी के अलावा 27 वर्षीय खिलाड़ी एक और वजह से चर्चा में हैं।
दरअसल, टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान वह शुभमन गिल (Shubman Gill) की मौजूदगी में भी फैसले खुद लेते नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें कई बार टीम की फील्डिंग सेट करते और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए भी देखा गया। मैदान पर उनका ये रवैया भारतीय फैंस को भी काफी पसंद आया, जिसके बाद से ही उनके फुल टाइम कप्तान बनने की बात हो रही है।
Shubman Gill से बेहतर बन सकते हैं कप्तान?
गौरतलब यह है कि टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के पास काफी अनुभव है। उन्होंने भारत के लिए 44 मुकाबलों की 77 पारियों में आठ शतक की बदौलत 44.44 की औसत से 3200 रन बनाए हैं। दबाव की स्थिति में वह संयम से बल्लेबाजी कर टीम के स्कोरबोर्ड को बढ़ाने का दम रखते हैं। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में देखने को मिला था।
वहीं, अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 33 टेस्ट मैच में शिरकत की है, जिसमें उनके बल्ले से 36.57 की औसत से 2048 रन निकले। ऋषभ पंत मैदान पर बहुत एक्टिव और वोकल रहते हैं। वे गेंदबाज़ों को लगातार गाइड भी करते हैं। जबकि गेंदबाज़ों को लगातार गाइड करते और उनका मनोबल बढ़ाते हैं।
शुभमन गिल शांत और सोच-समझकर फैसले लेने वाले कप्तान हैं। लिहाजा, अगर टीम को शांत, स्थिर और तकनीकी कप्तान की जरूरत है तो शुभमन गिल बेहतर विकल्प हो सकते हैं। जबकि ऋषभ पंत मैच-विनर, आक्रामक और इन-गेम लीडर कैप्टन साबित हो सकते हैं। सही और साहसिक फैसले लेने का दम रखते हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
क्या ऋषभ पंत टेस्ट में शुभमन गिल से बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं?
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर