भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बार फिर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। टीम इंडिया को 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है। इसमें कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है, लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम शामिल नहीं है। पर चयनकर्ता के इस फैसले से पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान कुछ खास खुश नहीं हुए और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
Sanju Samson के टीम से बाहर होने पर पूर्व खिलाड़ी की प्रतिक्रिया
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर ट्विटर (अब एक्स) पर ट्वीट शेयर कर अपनी राय पेश करते हैं। इसी बीच उन्होंने संजू सैमसन (Sanju Samson) के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर होने पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट साझा करते हुए लिखा कि "मैं अगर संजू सैमसन की जगह होता तो पक्का निराश होता।"
हालांकि, उन्होंने अपने इस पोस्ट में कुछ ज्यादा नहीं लिखा। लेकिन फैंस का मानना है कि इरफान पठान ऐसा कहकर भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर तंज कस रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस उनके इस ट्वीट से सहमत भी हैं और उनका भी मानना है कि संजू सैमसन के साथ नाइंसाफी हो रही है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऐसा रहा है Sanju Samson का करियर
संजू सैमसन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्हें अब तक भारत के लिए ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला है। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया की ओर से 13 एकदिवसीय मुकाबले ही खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन ही अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन रहा है।
इसके अलावा 24 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनहोनी 374 रन बनाए हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में वह अब तक पदार्पण नहीं कर सके हैं। इसी के साथ बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22, 24 और 27 सितंबर को वनडे मैच खेलने हैं। भारत की जमीन पर दोनों टीमों के बीच ये श्रृंखला खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा