IPL 2025 के दोबारा शुरू होने पर सबसे मजबूत नजर आई RCB, तो मुंबई इंडियंस सबसे कमजोर, कौन जीतेगा ट्रॉफी ?
Published - 16 May 2025, 05:12 PM

RCB : भारत और पाकिस्तान के तवान के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 1 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन, इस दौरान विदेशी खिलाड़ी अपने- अपने मुल्क लौट गए थे. इस दौरानवहीं अब 17 मई से फिर 18वें सीजन के बचे हुए मैच शुरुआत होने जा रही है. मगर कुछ ऐसे खिलाड़ी जो वापस नहीं लौट रहे हैं जबकि कुछ प्लेयर्स लीग मैचों के लिए आ चुके हैं.
वहीं ऐसे में आरबीसी (RCB) की टीम मजबूत नजर आ रही है. जबकि मुंबई इंडियंस को कई बड़े झटके लगे हैं. जिसकी वजह से उनकी टीम में कमजोरिया दिख रही है. चलिए आपको बताते हैं दोनों में कौन-सी टीम खिताब जीत सकती है.
IPL की वापसी पर मुंबई इंडियंस को लगे 2 बड़े झटके

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को आईपीएल स्थगित होने के बाद भारी नुकसान हुआ है. उन्हें 2 बड़े झटके लगे हैं. क्योंकि, मुंबई इंडियंस रेयान रिकेल्टन और कार्बिन बॉश बचे हुए मैचों को लिए वापस नहीं आ रहे हैं.
पांड्या के लिए सबसे बड़ी मुश्किल तो ये हो सकती है कि उन्हें रोहित शर्मा के साथ नया पार्टनर ढूंढना होगा. जबकि विकेटकीपर भी तलाशना होगा. क्योंकि, रेयान रिकेल्टन के टीम में ना होने से मुंबई की बैटिंग कमजोर पड़ सकती है. वहीं विस्फोटक बल्लेबाजविल जैक्स के खेलने पर भी संशय बना हुआ है.
RCB की टीम को नहीं कोई ज्यादा नुकसान
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरबीसी (RCB) की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी कप्तानी में आरबीसी प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की रेस में बनीं हुई है. हालांकि, उन्हें मुंबई की तुलना में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. खबर है कि जोश हेजलवुड और जैकब बेथेल टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
लेकिन, उनके ना रहने से टीम पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है. जैकब बेथेल ने आरसीबी के लिए सिर्फ 2 ही मैच खेले. हालांकि जोश हेजलवुड की कमी खल सकती है. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने लुंगी एनगिडी को टीम में शामिल कर लिया जो कंगारू खिलाड़ी कमी पूरी कर सकते हैं.
RCB या MI कौन-सी टीम जीत सकती है टाइटल ?
आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में कौन-टीम टाइटल जीत सकती है. यह एक कॉमन सवाल है जो हर क्रिकेट प्रेमी के मन में चल रहा होगा. टाइटल की रेस में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स को हाईरेट किया जा रहा है. दोनों टीमों में कोई भी टीम फाइनल का खिताब हासिल कर सकती है.
ऐसे में वो टीम कौन होगी. उसका पुष्टी कर पाना तो मुश्किल है. लेकिन, RCB जिस अंदाज में खेल रही है उस लिहाज से कहा जा सकता है मुंबई की तुलाना में आरबीसी बाजी मार सकती है. क्योंकि, बीते मैंचों में प्रत्येक खिलाड़ी हर मैच में अपना बेस्ट दिया. किंग कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है वो 505 रन बनाकर पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं.
Tagged:
IPL 2025 RCB Mumbai Indians