"मेरा फैसला सही था", SRH से एकतरफा हार के बाद भी रियान पराग ने नहीं मानी अपनी गलती, बताया कैसे बन गए 286 रन

Published - 23 Mar 2025, 03:07 PM

SRH vs RR IPL 2025 Match

SRH vs RR: भारत में जारी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला गया था। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आरआर के कप्तान रियान पराग का एक दम गलत साबित हुआ और हाई स्कोरिंग पिच के ऊपर ऑरेंज आर्मी के बल्लेबाजों ने तबाही मचाते हुए स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन ठोक दिए, तो राजस्थान की टीम 20 ओवर में सिर्फ 242 रन की बना सकी और मैच 44 रन से हार गई। मैच गंवाने के बाद राजस्थान के कप्तान ने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।

मैच हारने के बाद बोले रियान पराग

44 रन से मुकाबला गंवाने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में राजस्थान के लिए पहले मैच में कप्तानी कर रहे रियान पराग ने कहा कि

'' यह काफी मुश्किल मैच था, जिसकी मैंने उम्मीद की थी। SRH ने इस मुकाबले में काफी बेहतर प्रदर्शन किया, हालांकि हम थोड़ा और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। हम बैठकर चर्चा करेंगे कि आगे हम कैसे जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। हम सभी चाहते थे कि इस मैच में हम पहले गेंदबाजी करें और यही सही फैसला था। हम गेंद के साथ न तो यहां थे और न ही वहां, हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। टॉस के समय मैंने कहा था कि 200 के आसपास, 220-240 का स्कोर पीछा करने के लिए अच्छा होता। कुछ बल्लेबाज वास्तव में शानदार दिखे - संजू (सैमसन) भैया, शुभम (दुबे), हेट्टी (शिमरोन हेटमायर)। वहीं, गेंद से तुषार (देशपांडे), संदीप (शर्मा) ने काफी अच्छी गेंदबाजी की।''

हैदराबाद ने दिया था 287 का टारगेट

ईशान किशन के शतक और ट्रेविस हेड के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 286 रन बनाए थे। 287 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जासवाल सिर्फ 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद कार्यवाहक कप्तान रियान पराग की पारी भी चार के निजी स्कोर पर सिमरजीत सिंह ने समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई और 50 तक पहुंचते-पहुंचते राजस्थान (SRH vs RR) का चौथा विकेट नितीश राणा के रूप में गिर जाता है।

संजू-जुरेल ने ठोका अर्धशतक

इस मैच में राणा के बल्ले से सिर्फ 11 रन की पारी देखने को मिलती है। हालांकि, इसके बाद बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल रहे संजू सैमसन ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के साथ मोर्चा संभाला और तेजी से रन बटोरने शुरू किए। इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों ने अपना शतक पूरा किया और शतकीय साझेदारी भी निभाई। मगर 37 गेंदों पर तेज तर्रार 66 रन बनाकर पहले संजू सैमसन और फिर 35 गेंदों पर 70 रन बनाकर ध्रुव जुरेल पवेलियन लौट गए और यहां से राजस्थान (SRH vs RR) की जीत की उम्मीद भी पूरी तरह से समाप्त हो चुकी थी। 287 के लक्ष्य का पीछा करने वाली आरआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 241 रन बनाने में सफल रही और 44 रन से मैच हार गई।

ये भी पढ़ें- SRH vs RR: रियान पराग की इस बेवकूफी से जीता SRH, 287 रनों में खूब लड़ा राजस्थान, 44 रन से मिली हार

ये भी पढ़ें- ट्रेविस हेड की वजह से बर्बाद हो जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने लायक नहीं छोड़ेंगे करियर, 2 भारतीय भी शामिल

Tagged:

SRH vs RR Riyan Parag IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.