SRH vs RR: रियान पराग की इस बेवकूफी से जीता SRH, 287 रनों में खूब लड़ा राजस्थान, 44 रन से मिली हार
Published - 23 Mar 2025, 02:05 PM

Table of Contents
रविवार को आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला (SRH vs RR) खेला गया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से हुई। हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रियान पराग (Riyan Parag) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 286 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) खराब शुरुआत के बाद स्कोरबोर्ड पर 242 रन लगा पाई और 44 रनों से मुकाबला हार गई।
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मचाई तबाही
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) का प्रदर्शन कमाल का रहा। अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इन पांचों बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन के चलते हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 286 रन का स्कोर हासिल किया। 3.1 ओवर में अभिषेक शर्मा के 24 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन लौट जाने के बाद ट्रेविस हेड और ईशान किशन की जोड़ी ने मोर्चा संभाला।
ईशान किशन के बल्ले ने उगली आग
युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन के साथ क्रमशः 85 रन, 72 रन और 56 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। उन्होंने नाबाद रहकर 47 गेंदों में 11 चौकों और छह छक्कों की बदौलत 106 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के स्कोर में अहम योगदान दिया। इसी के साथ ईशान किशन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा कर लिया। ट्रेविस हेड 67 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 30 रन और हेनरिक क्लासेन 34 रन बनाकर आउट हुए।
जोफ्रा आर्चर ने कटवाई राजस्थान की नाक
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) के बल्लेबाजों को रुक पाना काफी मुश्किल रहा। इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए। चार ओवर में 76 रन खर्च करते हुए उन्होंने एक भी सफलता हासिल नहीं की। यह आईपीएल के इतिहास का किसी गेंदबाज द्वारा डाला गया सबसे महंगा स्पेल है। जबकि तुषार देशपांडे ने तीन विकेट चटकाई। महीश थिकक्षणा ने दो विकेट लिए और संदीप शर्मा एक विकेट ही निकाल पाए।
राजस्थान रॉयल्स की खराब शुरुआत
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। 24 रन के स्कोर पर ही टीम ने दो विकेट खो दिए। यशस्वी जायसवाल 1 रन और कप्तान रियान पराग 4 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। इस बीच नीतीश राणा (Nitish Rana) का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर सका और वह 11 रन ही बना पाए। हालांकि, ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन ने तूफ़ानी पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 111 रन की साझेदारी हुई, जिसको हर्षल पटेल ने संजू सैमसन को आउट कर तोड़ा। उन्होंने 37 गेंदों में 7 चौकों और चार छक्कों की बदौलत 66 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल हैं।
हैदराबाद ने दर्ज की जीत
अंत में शिमरोन हेटमायर और शुभमन दुबे की जोड़ी ने 80 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन इन दोनों की तूफ़ानी पारी भी राजस्थान रॉयल्स को हारने से नहीं बचा पाई। शुभमन दुबे ने 300 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 11 गेंदों में 34 रन जड़े। शिमरोन हेटमायर ने 42 रन का योगदान दिया। इस प्रदर्शन के चलते आरआर 20 ओवर में 242 रन ही बना पाई और 44 रनों से बड़ी हार झेली। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सिमरजीत सिंह ने दो सफलता हासिल की। हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और एडम जैम्पा ने एक-एक विकेट निकाला।
रियान पराग की गलती: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग की एक बड़ी गलती ने टीम के जीत दर्ज करने का सपना चकनाचूर कर दिया। दरअसल, उन्होंने पावरप्ले में ही महीश तीक्ष्णा से तीन ओवर करवा दिए थे, जिसकी वजह से उन्हें डेथ ओवर में गेंदबाजी का मौका नहीं मिल सका और आरआर को उनकी काफी कमी खली। श्रीलंकाई स्पिनर ने चार ओवर डालते हुए 52 रन खर्च किए और दो विकेट झटकी।
यह भी पढ़ें: LSG vs DC: दिल्ली की दुखती रग पर हाथ रखेंगे ऋषभ पंत, पहले ही मुकाबले में इस प्लेइंग-XI से कर देंगे अंत
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने बढ़ाई राजस्थान रॉयल्स की टेंशन, SRH के खिलाफ प्लेइंग-XI से हुए बाहर, फिटनेस पर आई नई अपडेट
Tagged:
SRH vs RR ISHAN KISHAN nitish rana Riyan Parag