संजू सैमसन ने बढ़ाई राजस्थान रॉयल्स की टेंशन, SRH के खिलाफ प्लेइंग-XI से हुए बाहर, फिटनेस पर आई नई अपडेट
Published - 23 Mar 2025, 11:18 AM

Table of Contents
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं। शुरुआती तीन मैचों से संजू सैमसन (Sanju Samson) कप्तान के तौर पर बाहर हैं। उन्हें विकेटकीपिंग के लिए हरी झंडी नहीं मिली है, लेकिन वो बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन टॉस के दौरान कप्तान रियान पराग ने संजू सैमसन को लेकर जो कहा है उससे राजस्थान की टेंशन बढ़ गई है। वो सनराइजर्स की प्लेइंग-11 का हिस्सा भी नहीं है। अब खिलाड़ी की फिटनेस पर क्या नई अपडेट आई है, इस पर फैंस की नजर है।
रियान पराग ने संजू सैमसन को लेकर क्या कहा
आईपीएल 2025 से पहले ही राजस्थान के लिए बुरी खबर आ गई थी। टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) शुरुआती तीन मैचों के लिए विकेटकीपिंग नहीं कर सकते हैं। जिसके चलते रियान पराग को कप्तान बनाया गया है। लेकिन ये बात साफ हो गई थी कि संजू बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आएंगे। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में टॉस जीतने के बाद रियान पराग ने बताया कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम की वजह से संजू सैमसन को टीम में रखने में मदद मिलेगी। रियान पराग ने कहा कि,
"टीम का मूल स्वारुप सेम है। कोचिंग स्टाफ वही है। टॉस चुनने को लेकर कहा कि बल्लेबाजी या गेंदबाजी पहले मायने रखती है। यहां काफी गर्म है, इसलिए दूसरी गेंदबाजी करने में कोई आपत्ति नहीं है। पिछले सीज़न के फॉर्म को जारी रखना अच्छा रहेगा। हम हमेशा अपने खेलों को स्वतंत्रता के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।"
संजू सैमसन के साथ ये खिलाड़ी भी इम्पैक्ट में शामिल
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। लेकिन नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ ही कुणाल सिंह राठौर, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कवेना मफाका भी इम्पैक्ट सब के तौर पर शामिल हैं। टीम की जरुरत के हिसाब से खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा।
सनराइजर्स का पलड़ा है भारी
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम टक्कर में ऑरेंज आर्मी का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच 20 मैच खेले गए हैं। जिसमें 11 मैच सनराइजर्स ने जीते हैं और 9 राजस्थान के पाले में रहे हैं। वहीं, मौजूदा समय में भी राजस्थान रॉयल्स टीम का पलड़ा हल्का मालूम दे रहा है। कप्तान पैट कमिंस की टीम में धाकड़ बल्लेबाजों के साथ ही घातक गेंदबाज भी हैं।
राजस्थान रॉयल्सः रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्मायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।
इंपैक्ट सबः संजू सैमसन/आकाश मधवाल।
ये भी पढ़ें- SRH vs RR: टॉस जीतकर रियान पराग ने गेंदबाजी, ईशान की प्लेइंग-XI में एंट्री, संजू समेत ये मैच विनर खिलाड़ी बाहर