SRH vs RR: टॉस जीतकर रियान पराग ने गेंदबाजी, ईशान की प्लेइंग-XI में एंट्री, संजू समेत ये मैच विनर खिलाड़ी बाहर

Published - 23 Mar 2025, 09:38 AM | Updated - 23 Mar 2025, 09:43 AM

Rajasthan Royals Won the toss and decide bowling first against Sunrisers Hyderabad in SRH vs RR 2nd...

SRH vs RR: हैदराबाद राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दूसरे मुकाबले की मेजबानी करने के पूरी तरह से तैयार है. फैंस इस बड़े मुकाबले के लिए मैदान में पहुंच चुके हैं. दोनों टीमों के दर्शन इस मैच के लिए पूरी तरह से एक्साइटेड हैं. उनका यह इंतजार कुछ ही देर में खत्म होने जा रहा है. क्योंकि, टॉस की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. दोनों कप्तानी की मौजूदगी में ट्रॉस का सिक्का उछाला गया जो कि राजस्थान के पक्ष में गिरा. ऐसे में कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

SRH vs RR: राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) की बेस्ट टीमों में एक हैं. पिछले साल दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया था और प्लेऑफ में जगह बनाई थी. लेकिन, राजस्थान की टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी को हैदराबाद को फाइनल मुकाबले में कोलकाता की टीम से हार मिली. वहीं ऐसे में इस बार भी दोनों टीमों को फेवरेट माना जा रहा है. 18वें सीजन के दूसरे मैच में इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देख मिल सकती है. वहीं बता दें कि कुछ ही देर में दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे आमने-सामने होंगे. राजस्थान ने टॉस जीता है और कप्तान रियान पराग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

पिछले साल राजस्थान को हैदराबाद से दोनों मैचों में मिली थी हार

पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच आईपीएल में 2 बार आमना-सामना हुआ था. दोनों ही मुकाबले में राजस्थान की टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा था. पहले मैच में 1 रन चो दूसरे मुकाबले में हैदराबाद ने 36 रनों से शिकस्त दी. ऐसे में रास्थान की पूरी कोशिश होगी कि इस मुकाबले में SRH को हराकर जीत के साथ खाता खोला जाए. बता दें कि दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 20 मैच खेले गए हैं. जिसमें हैदराबाद को 11 और राजस्थान को 9 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में हैदराबाज की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है.

संजू सैमसन बाहर, ईशान की प्लेइंग इलेवन में एंट्री

दरअसल संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे रियान पराग ने टॉस के दौरान बताया कि वो अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उनकी एंट्री हो सकती है। वहीं एसआरएच के लिए पहली बार खेल रहे ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में पैट कमिंस ने शामिल किया है.

SRH vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार है

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-XI: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (WK), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.

रास्थान रॉयल्स की प्लेइंग-XI: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी.

यह भी पढ़े: IPL 2025 के पहले ही मैच में मचा खूब बवाल, स्टंप्स पर सुनील नरेन का बल्ला लगने पर भी अंपायर ने नहीं दिया OUT

Tagged:

pat cummins ISHAN KISHAN Riyan Parag SRH vs RR Sanju Samson IPL 2025