ट्रेविस हेड की वजह से बर्बाद हो जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने लायक नहीं छोड़ेंगे करियर, 2 भारतीय भी शामिल
Published - 23 Mar 2025, 01:26 PM

Table of Contents
Travis Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मुकाबला इस समय सनराइजर्स हेदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरआर के नए युवा कप्तान रियान पराग ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल भी उनके हक में नहीं गया। दरअसल, कंगारू देश के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) और ईशान किशन ने जिस तरह से राजस्थान के गेंदबाजों को धोया उसे देख हर कोई हैरान था। आरआर के खिलाफ हेड ने आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में 31 गेंदों पर 67 रन की धुआंधार बल्लेबाजी की और टीम को 286 के स्कोर तक पहुंचाने में बेहद अहम किरदार निभाया। वहीं, अगर हेड का बल्ला आगामी मुकाबलों में इसी तरह से दहाड़ता तो वह तीन खिलाड़ियों को करियर तबाह कर सकते हैं।
हेड को पसंद हैं सिराज
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिसके बाद वह इस साल जीटी का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। वहीं, 6 अप्रैल को हेड (Travis Head) और सिराज का आमना सामना होगा, जहां एक तरफ से नई गेंद कप्तान शुभमन गिल अनुभवी सिराज को थमाएंगे, तो दूसरी तरफ एसआरएच की ओर से पारी की शुरुआत करने ट्रेविस हेड आएंगे।
अगर हेड गुजरात के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद गेंदबाज की धुनाई करने में सफल रहते हैं तो फिर न सिर्फ आईपीएल बल्कि इंटरनेशनल करियर भी उनका बर्बाद हो सकता है। अगर सिराज को टीम इंडिया में वापसी करनी है तो उन्हें हेड के सामने बचकर रहना होगा और शानदार गेंदबाजी करनी होगी।
भुवनेश्वर कर सकते हैं वापसी
स्विंग के राजकुमार कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन उन्हें केकेआर के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। मगर 13 मई को एसआरएच और आरसीबी के बीच होने वाले घमासान मुकाबले में भुवी को वापसी का मौका मिल सकता है। वहीं, अगर भुवी इस मैच में हेड (Travis Head) के हाथों चढ़ जाते हैं तो फिर उनका टीम इंडिया में वापसी का सपना भी चकनाचूर हो सकता है। वहीं, न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि फ्रेंचाइजी भी उन्हीं आगामी सीजन में नजरअंदाज कर सकती है।
महंगे साबित हो रहे हैं जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे। इस मैच में जोफ्रा ने अपने चार ओवर के स्पेल में 76 रन दिए थे। यानी उनकी कुटाई इस मैच में 19 के इकॉनमी से हुई थी। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज भी बन गए। आर्चर ने हेड (Travis Head) को इस मैच में 6 गेंदों पर कुल 22 रन जड़े थे, जिसमें चार चौके और एक गगनचुंबी छक्का शामिल था। अगर आर्चर इसके अगले वाले मैच में भी इतने ही महंगे साबित होते हैं तो फिर न सिर्फ आईपीएल में उनका करियर तबाह हो सकता है बल्कि इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम से भी आर्चर की छुट्टी हो सकती है।
Tagged:
mohammad siraj bhuvneshwar kumar Jofra Archar Travis Head