IND vs WI: West Indies की टीम 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। भारत बनाम वेस्ट इंडीज (IND vs WI) ये सीरीज तय शुदा शेड्यूल के अनुसार 6 फरवरी से शुरू हो जाएगी। दोनों ही देशों की टीमों की आधिकारिक तौर पर घोषणा की जा चुकी है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले वेस्ट इंडीज (West Indies) खेमे में कुछ हलचल होने की खबर सामने आ रही है।
West Indies टीम में फूट की खबर
फिलहाल वेस्ट इंडीज (West Indies) की टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अभी तक वेस्ट इंडीज की टीम ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। लेकिन इसी बीच वेस्ट इंडीज खेमे में फूट की खबरे सामने आ रही है। जिसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया गया है।
West Indies क्रिकेट बोर्ड ने दी सफाई
दरअसल, सोशल मीडिया के जरिए वेस्ट इंडीज (West Indies) पुरुष टीम के बीच दरार आने की खबरे खूब तेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड पर वॉयस नोट के जरिए तथा कथित हमला किया जा रहा है। इसको लेकर क्रिकेट वेस्ट इंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने शुक्रवार को कहा कि
'निराधार आरोपों और बयानों के विपरीत सीडब्ल्यूआई संतुष्ट है कि टीम के कप्तान और वेस्टइंडीज टीम के किसी भी सदस्य के बीच कोई विवाद नहीं है।' मैं इसे वेस्टइंडीज के कप्तान की विश्वसनीयता पर एक दुर्भावनापूर्ण हमले के रूप में देखता हूं, जिसे हमारी टीम के भीतर विभाजन बोने के लिए इस्तेमाल किया गया है। टीम ने बहुत मजबूत टीम के खिलाफ तीन टी 20 मैचों मे प्रभावशाली प्रदर्श किए हैं। जिसमें दो मैचों में जीत और एक मैच में एक रन से हार शामिल है। शरारती तत्वों द्वारा कप्तान को बदनाम करने और मौजूदा टी-20 सीरीज में टीम को पटरी से उतारने की यह कोशिश बर्दाश्त या प्रोत्साहित नहीं की जानी चाहिए।'
6 फरवरी से शुरू हो रहा है West Indies का भारत दौरा
इसके साथ ही आपको बता दें कि अगले महीने वेस्ट इंदीज (West Indies) का भारत दौरा शुरू होने जा रहा है। 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा, जबकि 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 16 फरवरी को हो जाएगी। वनडे सीरीज के वेस्ट इंडीज टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में 27 महीनों बाद तेज गेंदबाज कीमार रोच की वापसी होने जा रही है। टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड होंगे।
West Indies वनडे टीम - कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एन बोनेर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर.