T20 World Cup 2021: वॉर्म-अप मैच में बाबर आजम ने ठोका अर्धशतक, Pakistan ने West Indies के सामने दर्ज की 7 विकेट से जीत

author-image
Sonam Gupta
New Update
T20 World Cup 2021: वॉर्म-अप मैच में Pakistan ने West Indies को चटाई धूल, 7 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

T20 World Cup 2021 का आगाज हो चुका है। एक ओर जहां, क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं, तो वहीं टॉप-8 टीमें आपस में प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं। सोमवार को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (West Indies vs Pakistan) के बीच बेहतरीन मैच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, टीम ने 131 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत अपने नाम की।

वेस्टइंडीज ने चुनी बल्लेबाजी

T20 World Cup 2021: वॉर्म-अप मैच में Pakistan ने West Indies को चटाई धूल, 7 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत T20 World Cup 2021: वॉर्म-अप मैच में Pakistan ने West Indies को चटाई धूल, 7 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

T20 World Cup 2021 में पाकिस्तान व वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और टूर्नामेंट जीतने की पसंदीदा भी मानी जा रही हैं। मगर इवेंट शुरु होने से पहले दोनों टीमों के बीच एक वॉर्म-अप मैच खेला गया। मैच में विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ये मुकाबला वाकई फैंस के लिए भी काफी दिलचस्प था, क्योंकि दोनों ही टीमें T20 फॉर्मेट में इस इवेंट में जीत दर्ज करने की दावेदारी मानी जा रही हैं।

वेस्टइंडीज ने दिया 131 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी West Indies की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम के सलामी बल्लेबाज एंड्रे फ्लैचर 2 (6) के स्कोर पर हसन अली का शिकार हो गए। इसके बाद लैंडल सिमंस भी 18 (23) की पारी खेलकर शाहीन अफरीदी के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। रोस्टन चेज 9 (13) रन की पारी खेलकर इमाद वसीम की गेंद का शिकार हुए। क्रिस गेल अच्छे दिख रहे थे, लेकिन हरिफ रॉफ ने उन्हें 20 (30) के स्कोर पर आउट कर दिया।

निकोलस पूरन 13 (13) पर आउट हुए, तो शिमरॉन हेटमायर 28 (24) पर शाहीन अफरीदी के सामने विकेट खो बैठे। फिर कप्तान कीरोन पोलार्ड ने छोटी मगर तूफानी पारी खेली। उन्होंने 23 (10) रन की पारी खेली, लेकिन आखिरी गेंद पर हारिस राऊफ ने उन्हें आउट कर दिया। इस तरह 7 विकेट के नुकसान पर West Indies की टीम 130 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता मैच

T20 World Cup 2021: वॉर्म-अप मैच में Pakistan ने West Indies को चटाई धूल, 7 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत T20 World Cup 2021: वॉर्म-अप मैच में Pakistan ने West Indies को चटाई धूल, 7 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

West Indies के दिए 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। टीम की सलामी जोड़ी मजबूत शुरुआत नहीं दिला सकी, क्योंकि मोहम्मद रिजवान 13 (17) के स्कोर पर रामपॉल के हाथों बोल्ड हो गए। लेकिन फिर कप्तान बाबर आजम और फखर जमान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, तभी हेडन वॉल्श ने बाबर को 50 (41) पर आउट कर दिया।

इसके बाद मोहम्मद हफीज गोल्डन डक पर आउट हो गए। आखिर में शोएब मलिक 14 (11) व दूसरी छोर पर खड़े फखर जमान ने 46 (24) की नाबाद पारी की सहायता से अपनी टीम को 15.3 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया और 7 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। यकीनन इस जीत से पाकिस्तान की टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा।

babar azam Pakistan Cricket Team Kieran Pollard