"जब तक मैच खत्म नहीं हुआ", 277 रन बनाने के बाद भी टेंशन में थे पैट कमिंस, फिर इस दांव से मुंबई को किया चित, खुद किया खुलासा

Published - 27 Mar 2024, 07:16 PM

"जब तक मैच खत्म नहीं हुआ", 277 रन बनाने के बाद भी टेंशन में थे Pat Cummins, फिर इस दांव से मुंबई को...

Pat Cummins: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए हुई नीलामी में 20.50 करोड़ की बड़ी राशि खर्च कर पैट कमिंस के खरीदा था और एडन मार्कराम की जगह उन्हें कप्तानी सौंपी थी. टीम उम्मीद कर रही थी कि ऑस्ट्रेलिया को 2 आईसीसी खिताब जीता चुके पैट कमिंस 2016 के बाद चले आ रहे उसके खिताबी सूखे को खत्म करेंगे.

केकेआर के खिलाफ पहले मैच में कमिंस चूक गए थे लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी बेहतरीन कप्तानी और प्रदर्शन से उन्होंने एसआरएच को एक यादगार जीत दिलाई. आईए जानते हैं मैच के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने क्या कहा.

Pat Cummins ने इस खिलाड़ी की तारीफ की

  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद खुश पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, मैच बिल्कुल ही पागलपन वाला था.
  • विपक्षी बल्लेबाज जहां चाहते थे रन बना रहे थे बाउंड्री लगा रहे थे. जब तक हम जीत नहीं गए तब तक हम आश्वत नहीं थे.
  • हमारी तरफ से भी अच्छी बल्लेबाजी हुई और अच्छे विकेट का हमने लाभ उठाया.
  • हमने शुरु से आक्रामक बल्लेबाजी की जो टीम के लिए सकारात्मक रही.
  • हम 270 के लिए नहीं खेल रहे थे लेकिन अंत में इस स्कोर तक पहुँचना शानदार था. अभिषेक ने प्रभावशाली बैटिंग की.
  • अमूमन आईपीएल में खिलाड़ी बेहद दबाव में खेलते हैं लेकिन वे बेखौफ खेले. गेंदबाजी में हम कुछ योजना के साथ उतरे थे जिसमें सफल रहे.
  • मैदान का माहौल अद्भुत था और यहां खेलकर बहुत मजा आया.

ये भी पढ़ें- “छपरी हटाओ मुंबई बचाओ”, SRH के खिलाफ MI को मिली इतिहास की सबसे शर्मनाक हार, तो हार्दिक पंड्या की फैंस ने लगा डाली क्लास

दबाव में निखरे कमिंस

  • बड़े स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज काफी विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे.
  • हैदराबाद के गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई हुई.
  • लेकिन पैट कमिंस (Pat Cummins) अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल किया और बेहद किफायती और शानदार गेंदबाजी की.
  • कमिंस ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने रोहित शर्मा और तिलक वर्मा के अहम विकेट लिए.
  • वे टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रही और उनका स्पेल एसआरएच की जीत के लिए बेहद अहम रहा.

SRH vs MI: मैच पर एक नजर

  • टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए एसआरएच ने ट्रेविस हेड के 62, अभिषेक शर्मा के 63, हेनरिक क्लासेन के 80 और एडन मार्कराम के 42 रन की मदद से 3 विकेट पर 277 रन बनाए थे.
  • मुंबई इंडियंस 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना सकी और 31 रन से मैच हार गई. मुंबई के लिए सर्वाधिक 64 रन तिलक वर्मा ने बनाए.
  • टिम डेविड ने नाबाद 42 जबकि ईशान किशन ने 34 रन की पारी खेली.
  • मुंबई की ये लगातार दूसरी हार है जबकि एसआरएच की 2 मैचों में पहली जीत.
  • 23 गेंदों में 63 रन बनाने वाले एसआरएच के अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- “मुझे तो बहुत अच्छा लगा”, SRH से 277 रन कुटवाने पर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, दे डाला बिना सिर-पैर का बयान

Tagged:

pat cummins SRH Mumbai Indians hardik pandya IPL 2024 SRH vs MI
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.