LBW की अपील के बाद भी शुभमन गिल को मिला जीवनदान, तो अंपायर से भिड़ गए नेथन और कप्तान स्टीव स्मिथ, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shubman Gill LBW Video: LBW की अपील के बाद भी शुभमन गिल को मिला जीवनदान, तो अंपायर से भिड़ गए नेथन और कप्तान स्टीव स्मिथ

Shubman Gill LBW Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया ने पहली पारी में खेलते हुए तीसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं. भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill LBW Video) 31 रन बनाकर एक बड़ी गलती कर बैठे. गिल को इस पारी के दौरान नाथन लॉयन की गेंद पर गिल जीवनदान मिला था. लेकिन अंपायर के इस फैंसले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाखुश नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Shubman Gill LBW Video: गिल के LBW पर छिड़ी बहस

Rohit Sharma Rohit Sharma

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill LBW Video) चौथे टेस्ट में अच्छी लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन वह अपने 31 रनों पर एक योगदान मिला. या फिर यूं कहे कि उनकी किमत ने बखूबी साथ दिया. गिल  नाथन लॉयन के 17वें ओवर की तीसरी गेंद जीवनदान मिला था.

हुआं कुछ यूं था कि लॉयन ने शुभमन गिल गेंद डाली. जिसे गिल ने आगे निकल कर डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह से बीट हो गए और गेंद सीधा पैड पर जा ली. गेंदबाज ने पूरे जोश के साथ अपील की. लेकिन अंपायर अपने फैसले पर अटल रहे. इस दौरान कंगारू खिलाड़ियों को अंपायर से बहस करते हुए भी देखा गया.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634413979090161666

अंपायर के फैसले पर भड़के कंगारू खिलाड़ी

IND vs AUS IND vs AUS

गिल (Shubman Gill LBW Video) को नॉटआउट करार दिए जाने वाले फैसले से कप्तान स्टीव स्मिथ नाखुश नजर आए. जिसकी वजह से उन्होंने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू ले लिया. जिसमें देखा गया कि गेंद पहले पैड पर लगी ज़रूर, लेकिन क्या इम्पैक्ट स्टंप्स पर हुआ है? जी हां, इम्पैक्ट आउटसाइड ऑफ़ था और रोहित 3 मीटर से अधिक आगे निकल आए थे. जिसकी वजह से थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. इसी के साथ मेहमान टीम को निराशा हाथ लगी और अपना रिव्यू भी गंवा दिया.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद टेस्ट में रोहित ने इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में नहीं किया शामिल, तो हाथ से निकल जाएगा WTC फाइनल का टिकट

ind vs aus shubman gill ind vs aus 4th test