भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचो की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत इस श्रृंखला में 2-1 की अजय बढ़त के साथ आगे चल रही है। वहीं इंदौर में खेले गए तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को करारी शिकस्त थामई थी। इसके बाद इस मुकाबले में कंगारूओं के हौंसले मजबूत नजर आ रहे है। इसी बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दोस्ती की वर्षगांठ पर पीएम मोदी (PM Modi) मुकाबले में शिरकत करने के लिए मैदान पर पहुंचे। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस के द्वारा जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
PM Modi हुए ट्रोल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। रोहित शर्मा एंड कम्पनी इस मुकाबले को जीत कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन, इस मुकाबले में पीएम मोदी और कंगारू पीएम एंथोनी मुकाबले को देखने मैदान में पहुंचे। लेकिन, पीएम मोदी (PM Modi) का मैदान में जाकर मुकाबले में शिरकत करना भारतीय फैंस को रास नही आ रहा है और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
फैंस ने दी प्रतिक्रिया
I blame modi uske ate hi muslim team se bahar ho gaya 😡
— Mukulr5 (@RRmuk8649) March 9, 2023
Pm & Rohit should open pic.twitter.com/aRrWyXyamg
— john wick (@LCUFAN) March 9, 2023
India going to lost because of Modi
— Catholic Qadiani (@Nightbo22172361) March 9, 2023
PM Narendra Modi today in #INDvAUS pic.twitter.com/NMpaXIw9Gp
— Ex Bhakt ➐ (@exbhakt_) March 9, 2023
Present PM With Future PM#INDvAUS #RohitSharma𓃵 #NarendraModi pic.twitter.com/T7Y6z91EIp
— Vinay Kumar Shukla (@VinayShukla2023) March 9, 2023