IND vs AUS: चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए इन 3 खिलाड़ियों को शामिल करना जरूरी, नहीं तो फिर मिलेगी करारी हार
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 खत्म होने वाली है। सीरीज का समापन मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी जरूरी है। क्योंकि 1 मार्च से इंदौर में शुरू हुए तीसरे मैच में भारतीय टीम को कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

जिसके चलते टीम सीरीज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट जीत पाने में नाकामयाब हुई। इसलिए कप्तान टेस्ट सीरीज में अपना नाम और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम में बदलाव जरूर करेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन तीन खिलाड़ियों को भारत की अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है?

IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में इन 4 खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में एंट्री

मोहम्मद शामी

IND vs AUS: mohammed shami

पहले और दूसरे मैच में अंतिम एकादश में शामिल किए जाने के बाद मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) को इंदौर टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया था। उनकी जगह टीम में उमेश यादव को शामिल किया था। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अपनी रफ़्तारभरी गेंदों से जमकर कहर बरपाया था। लेकिन विपक्षी टीम की दूसरी पारी के दौरान शमी की कमी कप्तान को खूब खली।

क्योंकि इस पारी में भारतीय गेंदबाज टीम को दबाव की स्थिति से निकालने और अपनी गेंद का जादू दिखाने में नाकाम रहे। इसलिए उन्हें चौथे और निर्णायक मुकाबले में टीम (Team India) में वापिस लाया जा सकता है। शमी ने कई बार अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को हारे हुए मैच जिताए हैं। उन्हें मोहम्मद सिराज के साथ रिप्लेस किया जा सकता हैं। वह अब तक प्रभावशाली गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं। इसी के साथ बता दें कि शामी ने टूर्नामेंट में अब तक कुल 7 विकेट निकाली है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: फैंस को लगा तगड़ा झटका, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से कप्तान हुआ बाहर, जानिए अब कौन संभालेगा कमान

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse