भारतीय टीम के घातक खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने करीब छह महीने के लंबे ब्रेक के बाद एशिया कप 2023 के जरिए धमाकेदार वापसी की है। श्रीलंकाई जमीन पर उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। बल्लेबाजी से लेकर फील्डिंग तक सभी डिपार्टमेंट में वह कमाल के नजर आ रहे हैं।
इसी बीच एशिया कप 2023 के फाइनल में भी केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग का नजराना पेश किया। 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा का हैरतअंगेज कैच पकड़ टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई।
KL Rahul ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से पहले ओवर में गेंदबाजी करने के लिए जसप्रीत बुमराह आए। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को डाली। जसप्रीत बुमराह ने कुसल परेरा को मिडिल स्टंप पर गेंदबाज करवाई, जिसपर बल्लेबाज ने कवर की दिशा में कवर शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन बल्ले और गेंद की टाइमिंग सही से नहीं बैठ पाई। बॉल टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) की तरफ हवा में चली गई।
ऐसे में मौका का फायदा उठाते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने बाएं ओर डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया। इसी के साथ टीम इंडिया के हाथ पहली सफलता लगी। दूसरी ओर, कुसल परेरा को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह खुशी से जश्न मनाते नजर आए। वहीं, कुसल परेरा बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहें।
मैच की बात करें तो दसून शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि बिल्कुल गलत साबित हुआ। महज 12 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधे से ज्यादा टीम पवेलीयन लौटे गई। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने पांच और जसप्रीत बुमराह ने एक सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
कुसल परेरा को KL Rahul ने भेजा पवेलीयन वापिस
1 on board for 🇱🇰
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) September 17, 2023
1 in the bag for Bumrah 🔥#INDvSL #AsiaCup2023 Final live now only on #DisneyPlusHotstar, free on the mobile app.#FreeMeinDekhteJaao #AsiaCupOnHotstar #Cricket pic.twitter.com/VOo9HrhU4r