IPL 2025 के बीच कोच से खिलाड़ी बनने को तैयार हुआ ये दिग्गज, 1 ओवर में जड़ चुका है 6 छक्के

Published - 16 Apr 2025, 01:26 PM

IPL 2025  (2)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 32वां मैच बुधवार को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमें अपने पिछले मैच में हार झेलने के बाद एक-दूसरे से भिड़ने जा रही है। हालांकि, इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस के बीच हलचल मच गई है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 37 वर्षीय कोच ने नेट्स में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सभी को अपना दीवाना बना दिया है।

IPL 2025 के बीच कोच से खिलाड़ी बनने को तैयार हुआ ये दिग्गज

Kieron pollard

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के 30 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अब तक जीत के लिए संघर्ष करती नजर आई है। हार्दिक पंड्या एंड कंपनी छह में से दो मुकाबले अपने नाम कर सकी है। अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को रौंदकर एमआई ने अपनी दूसरी जीत हासिल की। इसके बाद उसका लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले जाने वाले मैच को जीतना होगा। लेकिन इससे पहले मुंबई के कोच नेट्स पर जमकर पसीना बहाते नजर आए।

फैंस को बनाया अपना दीवाना

दरअसल, बुधवार को मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड (Kieron pollard) बल्ले से धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। अपनी ही टीम के गेंदबाज की कुटाई कर उन्होंने कई बड़े शॉट्स लगाए और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके इस वीडियो को साझा कररते हुए मुंबई इंडियंस ने लिखा कि, “कुछ नहीं बदला यार, आज भी सब कुछ वैसा का वैसा है.” एमआई के इस पोस्ट पर फैन्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने तो उनसे रिटायरमेंट से वापसी करने की मांग की।

IPL 2025 में हुई फ्लॉप

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रही है। पांच बार की चैंपियन टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं, जिनमें से उसे केवल दो में जीत मिली है और चार में हार का सामना करना पड़ा है। इस प्रदर्शन के चलते मुंबई की अंक तालिका में स्थिति काफी खराब हो गई है। मौजूदा समय में वह -0.838 के नेट रेन रेट के साथ सातवें पायदान पर काबिज है। अगर मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत का पीछा छोड़ अब इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर फिदा हुईं उर्वशी रौतेला, बताया उनका डाय हार्ड फैन

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में फिक्सिंग का बुना जा रहा है बड़ा जाल, खिलाड़ियों को बड़े होटल ले जाने से लेकर लालच में देने के लिए सट्टेबाज ये सबकुछ करने को हैं तैयार

Tagged:

hardik pandya Mumbai Indians Kieron pollard IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.