कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और युवा धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आखिरी ओवरों में शानदार पार्ट्नर्शिप कर भारतीय टीम को पांच मैच की टी20 सीरीज़ में पहली जीत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच चालीस से भी ज्यादा रन की उपयोगी साझेदारी हुई। लेकिन हार्दिक पंड्या ने विनिंग सिक्स जड़ भारतीय टीम के नाम मैच कर दिया। इसके बवाजूद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने तिलक वर्मा को नज़रअंदाज़ किया और उनसे हाथ मिलाना भी जरूरी नहीं समझा।
Hardik Pandya ने युवा खिलाड़ी के साथ की शर्मनाक हरकत
हुआ ये कि भारतीय टीम की पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने शानदार छक्का जड़ मुकाबले का अंत किया। रोवमेन पॉवेल की गेंद पर उन्होंने विनिंग शॉट लगाया। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद उन्होंने क्रीज़ पर मौजूद युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को नज़रअंदाज़ किया।
दरअसल, भारत के जीत दर्ज़ कर देने के बाद हार्दिक पंड्या ने विंडीज़ टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और उनसे गले लगे। लेकिन उन्होंने न तो तिलक वर्मा से हाथ मिलाया और न ही उनकी तरफ देखा। कप्तान की ऐसी हरकत से फैंस काफी निराश हुए और उन्होंने हार्दिक पंड्या को काफी खरी-खोटी सुनाई।
Hardik Pandya smashes it for six to pull India back to 2-1 against West Indies in the T20I Series 🇮🇳#WIvIND pic.twitter.com/ryMVO522YY
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) August 8, 2023
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Hardik Pandya पर लगा 'सेल्फिश' का टैग
गौरतलब है कि तीसरे मैच में तिलक वर्मा 49 रन बनाकर नाबाद रहे और सिर्फ एक रन से अपने टी20 करियर के दूसरे अर्धशतक से चूक गए। जिसकी वजह से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सेल्फिश का टैग दे दिया गया। दरअसल, जब भारतीय टीम को जीत के लिए दो रन की दरकार थी, तब तिलक वर्मा को पचास रन पूरे करने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी।
लेकिन युवा बल्लेबाज अर्धशतक ठोक पाता उससे पहले ही हार्दिक पंड्या ने छक्का जड़ मैच खत्म कर दिया। हालांकि, सबको उम्मीद थी कि कप्तान उन्हें फिफ्टी लगाने देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसलिए फैंस सोशल मीडिया पर प्रतक्रियाएं देते दिखे। इस बीच कुछ लोगों ने उन्हें स्वार्थी करार दे दिया है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा