WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. हेड कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुँच चुके हैं. टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के लिए के लिए कमर कस चुकी है जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से टीम इंडिया की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों में टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी खिलाड़ियों ने नई जर्सी पहनी हुई है जिसमें वे काफी आकर्षक लग रहे हैं.
#TeamIndia members begin their preparations for the #WTC23 at Arundel Castle Cricket Club. pic.twitter.com/2kvGyjWNF7
— BCCI (@BCCI) May 29, 2023
तस्वीर में नजर आए ये खिलाड़ी
बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन नजर आ रहे हैं. इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आ रहे हैं. राहुल द्रविड़ टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ मैच से लगभग 15 दिन पहले इसलिए गए ताकि इंग्लैंड के मौसम के हिसाब से खिलाड़ी खुद को ढ़ाल सकें.
ये खिलाड़ी होगा महत्वपूर्ण
📸📸#WTC23 #TeamIndia pic.twitter.com/LUYtc23bty
— BCCI (@BCCI) May 29, 2023
वैसे तो विश्व टेस्ट चैपियनशिप में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा लेकिन टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसकी भूमिका सबसे बड़ी और अहम होने वाली है. उस खिलाड़ी का नाम है चेतेश्वर पुजारा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले पुजारा के पास इंग्लैंड में खेलने का व्यापक अनुभव है.
पुजारा पीछले 2 सीजन से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने कई शतकीय पारियां खेली और वे वहां की पिच और मौसम के मिजाज से पूरी तरह वाकिफ हो चुके हैं इसलिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले पुजारा से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2023 खत्म होते ही टूटा धोनी का दिल, 14 साल पुराने दोस्त ने अचानक छोड़ा साथ, माना जाता था CSK का चाणक्य