IPL 2023 खत्म होते ही टूटा MS Dhoni का दिल, 14 साल पुराने दोस्त ने अचानक छोड़ा साथ

PL  2023 चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए बेहद खास रहा है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के IPL से संन्यास की खबरों के बीच जहां चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल में पहुंची. वहीं महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के प्रति भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल में कितना प्यार है ये भी इस सीजन में देखने को मिला है.

चेन्नई तो धोनी का होम ग्राउंड है इसलिए उसको तो छोड़ ही देते हैं. मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, बैंगलुरु या फिर जिस भी स्टेडियम में गए और वहां उनके लिए फैंस का जो हुजूम उमड़ा वो अद्वितीय था. शायद धोनी के लिए भी फैंस के इस प्यार को शब्द में बयां करना मुश्किल होगा. फैंस के इसी प्यार पर चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने भी ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है.

फ्लेमिंग ने ट्वीट कर फैंस का शुक्रिया अदा किया

Stephen Fleming

फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने लिखा, फाइनल में अब ज्यादा वक्त नहीं है इसलिए टीम के फैंस को शुक्रिया कहने का ये बिल्कुल सही समय है. इस साल फैंस ने टीम के प्रति जो प्यार दिखाया वो अद्भुत है. हम फैंस द्वारा टीम के कप्तान के लिए प्रेम को समझते हैं लेकिन सभी मैच स्थल का येलो कलर में रंगा होना अद्भुत था. फाइनल मैच का आनंद उठाएं.

क्या फ्लेमिंग का ये आखिरी साल?

Stephen Fleming

चर्चा ये है कि महेंद्र सिंह धोनी का बतौर खिलाड़ी IPL में ये आखिरी साल है. हालांकि ये सिर्फ अभी संभावना है लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिर फ्लेमिंग का बतौर कौच ये आखिरी साल हो सकता है क्योंकि अगर धोनी संन्यास लेते हैं तो फिर संभवत: अगले साल वे ही चेन्नई कोच बनेंगे और फ्लेमिंग (Stephen Fleming) की विदाई का संकेत होगा.

एक सफलतम कोच हैं फ्लेमिंग

Stephen Fleming-MS Dhoni

स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) IPL 2008  में चेन्नई की तरफ से बतौर खिलाड़ी खेले थे और 2009 से टीम के हेड कोच हैं. उनकी कोचिंग में चेन्नई 4 बार IPL का खिताब जीत चुकी है. हालांकि ये भी सच्चाई है कि धोनी के प्रभाव की वजह से फ्लेमिंग के योगदान की चर्चा कम ही होती है.

ये भी पढे़ं- VIDEO: अहमदाबाद की बारिश में शुभमन गिल और शमी ने लूटे जमकर ओले, बर्फ के साथ खेलते हुए वीडियो वायरल