भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने एशिया कप 2023 से पहले अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। लगभग 3 महीने पहले चोटिल हुए केएल राहुल क्रिकेट से दूर है और नैशनल क्रिकेट अकादमी में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 के नजरिए से उनका फिट होना टीम इंडिया के नजरिए से बेहद जरूरी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 32 वर्षीय खिलाड़ी विकेटकीपींग के साथ ही बल्लेबाजी का भी अभ्यास करता हुआ नजर आ रहा है।
KL Rahul ने शुरू की विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस
केएल राहुल (KL Rahul) लगातार अपनी फिटनेस से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने जिम में कसरत करते हुए भारी वजन उठाकर साबित कर दिया था कि उन्होंने पूर्ण रूप से फिटनेस की ओर कदम बढ़ा लिया है। इस बीच उनकी नेट्स में हल्की फुल्की बल्लेबाजी करते हुए भी वीडियो वायरल हुई थी।
लेकिन अबकी बार जो दृश्य सामने आए हैं उससे भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल, केएल राहुल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह विकेटकीपिंग करते हुए फुर्ती में डाइव लगाने के साथ ही बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं। संभवतः यह वीडियो नैशनल क्रिकेट अकादमी का है।
टीम इंडिया के लिए केएल राहुल का फिट होना जरूरी
वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 के लिहाज से केएल राहुल का पूरी तरह से फिट होना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 50 ओवर के खेल में भारतीय मिडल ऑर्डर की धुरी है। केएल राहुल का वनडे फॉर्मेट में बेस्ट प्रदर्शन नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए आया है, जहां उन्होंने 18 पारियों में 53 की औसत से 742 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 फिफ्टी भी निकली है।
उनकी गैरमौजूदगी में टीम ने सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे पर आजमाया जरुर है। लेकिन नतीजा उम्मीद के मुताबिक निकल कर आया है। ऐसे में केएल राहुल का फिटनेस की ओर बढ़ा ये कदम हेडकोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ी राहत की खबर है।
IPL 2023 के दौरान चोटिल हुए थे KL Rahul
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जाइनट्स मैच के दौरान बाउंड्री रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए थे। तब ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था, इसके बाद उन्हें विदेश में घुटने की सर्जरी के लिए जाना पड़ा और लगभग 3 महीने से वे एक्शन से दूर है। भारतीय फैंस को अब केएल राहुल के पूरी फिटनेस के साथ मैदान पर उतरने की उम्मीद होगी। संभवतः वे एशिया कप 2023 से वापसी कर सकते हैं।