Sanju Samson: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के पॉवर प्ले में 2 विकेट गिर गए थे. जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) बैटिंग करने आए. उन्होंने शानदार पारी खेल टीम को संभाला. उनकी इस पारी की वजह से ऐसा लग रहा था कि RR की इस मैच को आसानी से जीत लेगी.
इस मैच में संंजू 86 रन बनाकर आउट होने के बाद एक टर्निंग पॉइंट आया और दिल्ली ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच को 20 रनों से जीत लिया. लेकिन, संजू के विकेट बाद लाइव मैच में काफी बवाल देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने की ओच्छी हरकत की तो कोच कुमार संगाकारा ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Sanju Samson के विकेट पर LIVE मैच में हुआ ड्रॉमा
- दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए. जिसके जबाव में राजस्थान की टीम 201 रन ही बना सकी और DC ने इस मैच अंतिम ओवर में 20 रनों से जीत लिया.
- हालांकि. एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान इस मैच को जीत लेगी. क्योंकि, राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंदों में 62 रन चाहिए थे. क्रीज पर सेट बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) खेल रहे थे. इसी बीच 16वे ओवर में पूरा ड्रामा देखने को मिला.
- दरअसल हुआ कुछ यूं था कि मुकेश कुमार के ओवर में संजू ने फ्लैट शॉट लांग ऑन पर खेला. जहां फ़ील्डर के रूप में तैनात शाई होप ने बाउंड्री की बाईं तरफ़ जाकर अच्छा कैच लपक लिया.
- लेकिन, शायद उनका पैर सीमा रेखा को टच कर गया है. अंपायर ने चेक किया, काफ़ी क्लोज़ कॉल मामला था. मगर अंपायर ने नॉट आउट दिया है, संजू इस फ़ैसले से नाख़ुश दिखे.
- इस दौरान उन्होंने अंपायरों से बात की. हालांकि, जब तक तीसरे अंपायर का फ़ैसला आ चुका था
कुमारा संगाकार अंपायर के फैसले दिखे नाखुश
- राजस्थान की टीम संजू सैमसन (Sanju Samson) के विकेट की कीमत बखूबी जानती थी. यही वजह थी कि कप्तान के आउट होने के बाद फैंस ही नहीं बल्कि RR के डगआउट में भी मातम पसर गया. लेकिन, उनके आउट होना टीम को रास नहीं आया.
- कोच कुमार संगाकार ने अंपायर के फैसले से नाराज नजर आए. थर्ड अंपायर को तकनीक का ओर अधिक समय लेते हुए सही ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए था. संजू के आउट बाद यह पूरा बखेड़ा और कन्ट्रोवर्सी ही देखने को नहीं मिलती.
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक वापस भेजने का किया ईशारा
- फ्रेंचाइजी के मालिक या मैनेजमैंट के बड़े अधिकारी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए आते हैं. लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने तो हद कर दी.
- संजू सैमसन अपने विकेट को लेकर अंपायर से बात कर रहे थे कि आप एक बार कैच चेक कर लीजिए की कही कैच लपकते हुए फिल्डर का पैर बाउंड्री को टच ना कर गया हो.
- इस बीच VIIP बॉक्स में मैच देख रहे DC के मालिक जोर इशारा करते हुए नजर आए आउट है. उनके इस रवैये से फैंस नाखुश नजर आए और यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया.
यहां देखें VIDEO
Game of margins! 😮
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
A splendid catch that raises the 𝙃𝙊𝙋𝙀 for the Delhi Capitals 🙌
Sanju Samson departs after an excellent 86(46) 👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/rhLhfBmyEZ
— akash singh (@akashsingh17654) May 7, 2024