भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कई वर्षों से टीम इंडिया के एक मजबूत स्तम्भ रहे हैं, लेकिन बदलते वक्त के साथ उनके फॉर्म में गिरावट आई है। जिसके बाद कई युवा खिलाड़ी उनकी जगह टीम में प्रवेश करने का दावा ठोक रहे हैं। ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि क्या पूर्व कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए या नहीं?
ये सवाल मुख्य तौर से इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने इस मामले में अपनी राय साझा की है।
वसीम जाफ़र ने Virat Kohli पर दिया बड़ा बयान
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले साल टी20 विश्वकप के बाद से सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में विराट ने पहले मैच में 17 और दूसरे मैच में 52 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। वसीम जाफ़र का मानना है कि विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनका इस साल टी20 विश्वकप में खेलना निश्चित नहीं है। उन्होंने कहा,
"अगर विराट कोहली खेलते हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन उनके फॉर्म को ध्यान में रखा जाएगा, आप जानते हैं कि उनका आईपीएल स्ट्राइक-रेट बहुत अच्छा नहीं है, वह सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। इसके अलावा दीपक हुड्डा आपको गेंदबाजी का विकल्प भी दे सकते हैं। जिस पर विचार किया जाएगा।"
"मुझे नहीं लगता Virat Kohli की जगह पक्की है" - वसीम जाफ़र
आईपीएल 2022 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर का अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन किया था। इस साल खेले गए 16 मैचों में उन्होंने सिर्फ एक अच्छी पारी खेली थी और 3 बार पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे। जिसके बाद से उनकी फॉर्म को लेकर चर्चा गर्म है, इसी बीच कई युवा खिलाड़ियों ने नंबर-3 पर मिले मौके को अच्छी तरह भुनाया जिसमें श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा का नाम शामिल है। नए खिलाड़ियों की वजह से कोहली की जगह पर मंडरा रहे खतरे पर वसीम जाफ़र ने कहा
कोहली को कुछ मैच खेलने का मौका मिलेगा और फिर शायद चयनकर्ता फैसला करेंगे। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह निश्चित रूप से टीम में होंगे। पिछले टी 20 विश्व कप में बहुत से युवा खिलाड़ियों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, उस स्ट्राइक-रेट और उस दृष्टिकोण को ध्यान में रखा गया था और मुझे लगता है कि भारत को इस मामले में देखने की जरूरत है।
ENG vs IND टी20 सीरीज से तस्वीर होगी साफ
इसके साथ ही आपको बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टी20 सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) उपलब्ध नहीं थे। लेकिन अब दूसरे और तीसरे मुकाबले के लिए वे उपलब्ध होने वाले हैं। उनकी गौर मौजूदगी में दीपक हुड्डा ने नंबर-3 पर 200 के स्ट्राइकरेट के साथ 33 रन बनाए थे।
इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ भी शतक जड़ा था। ऐसे में आज यानि 9 जुलाई को होने वाले दूसरे टी20 मैच से तस्वीर साफ हो जाएगी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ताजा हालातों के अनुसार दीपक हुड्डा के साथ बना रहना चाहेगा या उनकी जगह विराट कोहली टीम में प्रवेश कर लेंगे।