ENG vs IND: वसीम जाफर ने अपने अंदाज में चुनी भारत की पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन टीम

author-image
Sonam Gupta
New Update
wasim jaffer

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज मुकाबले में खेला जाएगा। इस मैच से पहले तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स आगामी सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर Wasim Jaffer ने भी अपने अंदाज में पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। लेकिन यदि आप इस टीम को देखेंगे, तो आप भी हैरान रह जाएंगे।

Wasim Jaffer ने चुनी पहले मैच के लिए अंतिम ग्यारह टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर अपने ह्यूमर से वह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वह हर बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, लेकिन अपने अलग अंदाज में। अब इसी क्रम में Wasim Jaffer ने इंग्लैंड सीरीज के नॉर्टिंघम टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर कलाकारों की 11 तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा- पहले टेस्ट के लिए मेरा प्लेइंग XI, भारत बनाम इंग्लैंड, डिकोड करें।

बल्लेबाजी इकाई शानदार

Wasim Jaffer द्वारा शेयर किए गए कोलाज की पहली फोटो में ऋतिक रोशन हैं, जो फिल्म कहो ना प्यार है के एक सीन की है, जिसमें ऋतिक के कैरेक्टर का नाम रोहित था, दूसरी फोटो शाहरुख खान की है। कई फिल्मों में शाहरुख के किरदार का नाम राहुल रहा है। ऐसे में केएल राहुल रोहित के सलामी जोड़ीदार के रूप में खेलेंगे।

तीसरे स्थान पर Wasim Jaffer ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार स्टीव ऑस्टिन की तस्वीर रखी है। चेतेश्वर पुजारा को भी काउंटी क्रिकेट में साथी खिलाड़ी इसी नाम से बुलाते हैं। चौथी तस्वीर तुर्की की टीवी सीरीज में काम करने वाले एक्टर कैविट सेटिन की है, जो कप्तान कोहली जैसे दिखते हैं। पांचवीं फोटो जॉन एब्राहम की है, एक फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम अज्जू था, इसका मतलब यह अजिंक्य रहाणे के लिए है। जाफर ने जो कोलाज शेयर किया है, उसमें छठी तस्वीर स्टैंड अप कॉमेडियन सौरभ पंत की है। इसका मतलब जाफर ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को चुना है।

गेंदबाजी इकाई की कुछ ऐसी सुलझी पहेली

wasim jaffer

Wasim Jaffer द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में छठवीं तस्वीर स्टैंड अप कॉमेडियन सौरभ पंत की है। इसका मतलब जाफर ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को चुना है। सातवीं तस्वीर भारतीय कोच रवि शास्त्री की है। यानी प्लेइंग-11 में सातवें खिलाड़ी के तौर पर रविंद्र जडेजा शामिल होंगे। जाफर ने रविचंद्रन अश्विन को भी अपने प्लेइंग इलेवन में रखा है।

9वीं तस्वीर मोहम्मद अली की है। इसका मतलब मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। दसवीं तस्वीर में पद्मावत फिल्म में रणवीर सिंह द्वारा निभाए अलाउद्दीन खिलजी हैं। इशांत शर्मा जैसे लग रहे हैं। 11वें खिलाड़ी के तौर पर जसप्रीत बुमराह हैं।

टीम इंडिया वसीम जाफर इंग्लैंड बनाम भारत